आप विधायकों को घसीट-घसीटकर सदन से बाहर निकाला

AAP, Legislators, Assembly, Order, Order, Injured, Punjab

हंगामा: विस कार्रवाई में बाधा डालने पर स्पीकर ने दिए थे बाहर करने के आदेश

  •  महिला विधायक की बाजू टूटी, दो घायल

चंडीगढ़(अश्वनी चावला)। पंजाब विधानसभा में वीरवार को इस कद्र हंगामा हुआ कि स्पीकर राणा केपी सिंह के आदेशों पर मार्शलों ने आम आदमी पार्टी के विधायकों को घसीट-घसीट कर सदन से बाहर निकाल दिया। खींचतान में आम आदमी पार्टी की महिला विधायक सरबजीत कौर माणूके की एक बाजू भी टूट गई, जबकि दो अन्य विधायक घायल हो गए, जिन्हें सैक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। दरअसल ये आप विधायक सुखपाल सिंह खैहरा व सिमरजीत सिंह बैंस को विधानसभा में एंट्री न देने पर विरोध जता रहे थे।

 आप नेता सुखपाल खैहरा व सिमरजीत सिंह की विस में एंट्री न होने का कर रहे थे विरोध

जानकारी अनुसार, पंजाब विस की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही सुबह लगभग 9: 45 पर विधायक सुखपाल खैहरा व सिमरजीत सिंह बैंस विधानसभा में एंट्री करने लगे तो वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इस पर दोनों विधायकों ने कहा कि उन्हें सदन से निलंबित किया गया है, न कि विस की इमारत में जाने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है। लेकिन सुरक्षा कर्मचारियों ने उनकी एक न सुनी। बाद में हंगामा इतना बढ़ता गया कि दोनों विधायकों व सुरक्षा कर्मियों में जमकर धक्का-मुक्की हुई।

उधर जब यह सूचना विस सत्र में बैठे आप विधायकों को लगी, तो उन्होंने सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया। स्पीकर राणा केपी सिंह ने उन्हें बार-बार बैठने के लिए कहा, लेकिन आप विधायक अपनी मांगों पर अड़े रहे। यही नहीं, नाराज आप विधायकों ने स्पीकार की तरफ कागज फेंकने शुरू कर दिए, जिस पर स्पीकर ने आप के सभी विधायकों को वीरवार की कार्रवाई के लिए निलंबित करते हुए मार्शलों को उन्हें तुरंत सदन से बाहर करने के आदेश दे दिए। मार्शलों ने विधायकों को घसीट-घसीटकर सदन से बाहर निकाल दिया। इस धक्का-मुक्की के बीच आप विधायक पिरमल सिंह की पगड़ी तक उतर गई।

 जब दोबारा बाहर निकाले गए आप विधायक

उधर शिरोमणी अकाली दल ने भी इस पूरे मामले पर आपत्ति जताते हुए सदन में हंगामा शुरू कर दिया। बाद में अकाली-भाजपा विधायक अचानक फ्लोर को क्रॉस करते हुए सदन से बाहर चले गए, लेकिन अचानक ही सुखबीर बादल अपने विधायकों के घेरे के बीच में लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों को दोबारा सदन में ले आए। स्पीकर राणा केपी सिंह ने उन्हें दोबारा सदन में देखते ही कार्रवाई स्थगित कर दी और मार्शल को आदेश दिए गए कि आप विधायकों को बाहर किया जाए। मार्शलों ने फिर से आप विधायकों से खींचतान शुरू कर दी।

वीरवार का दिन पंजाब विधानसभा के इतिहास में सबसे बुरा दिन रहा। विस स्पीकर राणा केपी सिंह ने न केवल विधायकों खिलाफ नादरशाही फरमान जारी कर दिया, बल्कि अपने गुंडों की मदद से आम आदमी पार्टी के विधायकों की पिटाई भी करवाई।

 एचएस फुल्कां, आप।

विस स्पीकर गुंडा है: सुखबीर

आप विधायकों को निरस्त करने के बावजूद उनको दोबारा सदन में लेकर आने पर स्पीकर राणा केपी सिंह ने न केवल अकाली-भाजपा के सभी विधायकों को सदन की कार्रवाई से निलंबित कर दिया, बल्कि विधानसभा की इमारत से ही बाहर निकालने के आदेश जारी कर दिए। इस पर गुस्साए सुखबीर बादल ने प्रैस कांफ्रैंस करते हुए कहा कि राणा ‘विस स्पीकार’ नहीं बल्कि एक ‘गुंडा’ है जो सदन में गुंडागर्दी कर रहा है। सुखबीर ने इस दौरान स्पीकर के खिलाफ कई अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।