शीघ्र बनेगी फिरोजपुर फीडर की री-लाईनिंग की डीपीआर

Gangnahar Parnali

पंजाब के सम्पर्क में है विभाग के अधिकारी

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। गंगनहर प्रणाली(Gangnahar Parnali) को पानी फिरोजपुर फीडर के माध्यम से उपलब्ध होता है। इस नहर की कुल क्षमता 11,192 क्यू है, जिसमें से राजस्थान की बीकानेर कैनाल का पानी का हिस्सा 2720 क्यू है। इस नहर का निर्माण 1960 के दशक में किया गया। समय के साथ-साथ इसकी लाईनिंग क्षतिग्रस्त हो गयी है। अप्रैल 2017 में क्लोजर लेकर फिरोजपुर फीडर के हैड रेगुलेटर के गेट्स की मरम्मत का कार्य करवाया गया था। इसके साथ-साथ इस नहर की री-लाईनिंग के कार्य करवाये जाने के लिये भी लगातार प्रयास किये गये है ताकि गंगनहर प्रणाली के काश्तकारों को उनके हिस्से का पानी उपलब्ध होना सुनिश्चित हो सकें। मुख्य अभियंता जल संसाधन (उत्तर) हनुमानगढ़ ने बताया कि फिरोजपुर फीडर पंजाब में स्थित होने के कारण इस नहर की री लाईनिंग के कार्य पंजाब द्वारा करवाया जाना है। री-लाईनिंग के कार्य के लिये शीघ्र डी.पी.आर बनाकर केन्द्रीय जल आयोग से क्लीयर करवाये जाने के लिये मुख्य अभियंता जल संसाधन (उत्तर) हनुमानगढ़ एवं राज्य सरकार के स्तर पर भी लगातार प्रयास किये गये है। मुख्य अभियंता जल संसाधन (उत्तर) हनुमानगढ़ द्वारा पंजाब के अधीक्षण अभियंता एवं मुख्य अभियंता से व्यक्तिगततोर पर संपर्क करके भी डी.पी.आर शीघ्र बनवाये जाने के लिये प्रयास किये गये है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें