सराहनीय: मृत्युपरांत भोज की बजाय गौशाला में दान किए एक लाख

नाथूसरी चोपटा (सच कहूँ न्यूज)। गांव जोड़कियां में देहडू परिवार ने एक नई रीत का आगाज करते हुए परिवार में मृत्युपरांत भोज या अन्य फिजूल खर्च करने की बजाय गौशाला में एक लाख एक हजार रुपए दान किए। इस कार्य की पूरे गांव में प्रशंसा हो रही है। जोड़कियां गांव निवासी 90 वर्षीय नंदलाल देहडू का आकस्मिक निधन हो गया था। उनके पुत्र जगदीश, बृजलाल, हवा सिंह व सतपाल देहडू ने आपसी सलाह से निर्णय लिया कि पिता की तेरहवीं पर प्रतिभोज पर खर्च करने की बजाय उस पैसों को गौशाला में दान दिया जाए।

यह भी पढ़ें:– सॉफ्टवेयर पर तैयार होंगी फर्द, नहीं काटने पड़ेंगे पटवारखानों के चक्कर

इस फैसले पर परिवार के अन्य लोगों ने भी सहमति जताई। गत दिवस दिवंगत आत्मा की याद में तेरहवीं के दिन देहडू परिवार के सदस्यों ने गांव की बाबा गोपालपुरी गौशाला में 101000 रुपए दान दिए। इस मौके पर गौशाला प्रधान ओमप्रकाश चुरनियां ने देहडू परिवार का धन्यवाद किया और उम्मीद जताई कि पूरा गांव इस नई रीत का अनुसरण करेगा, जिससे फिजूल के खर्च पर लगाम लगेगी, वहीं गौशाला में आश्रित 300 गायों की सार-संभाल में सभी की भागीदारी बढ़ेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।