Doklam Controversy: अपनी जमीन का एक इंच भी हिस्सा खोना बर्दाश्त नहीं

Doklam Controversy, China, Territory, Threat, India

भारत को युद्ध की दी धमकी | Doklam Controversy

बीजिंग: चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है चीन अपनी जमीन का एक इंच भी हिस्सा खोना बर्दाश्त नहीं कर सकता। (Doklam Controversy) इसके साथ ही इसने सिक्किम सेक्टर के डोकलाम एरिया से PLA (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) सैनिकों की टुकड़ी को वापस बुलाए जाने की संभावना से इनकार किया है। चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के माउथपीस द ग्लोबल टाइम्स ने शुक्रवार को अपने एक संपादकीय में यह कहा।

यह डेली न्यूजपेपर आमतौर पर सत्तारूढ़ दल के विचारों के हिसाब से चलता है और दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच भारत के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहा है। चीनी मीडिया की एक सरकारी अखबार में छपे एक लेख में लिखा कि चीन अपनी जमीन का एक इंच हिस्सा भी नहीं खोना बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने भारत को युद्ध की धमकी भी दे दी हैं। लेख में लिखा सैन्य शक्ति के मामले में भारत चीन से काफी पीछे है। उन्होंने लिखा की यदि युद्ध होता है तो निश्चित ही भारत को हार का सामना करना पड़ेगा।

क्या है डोकलाम विवाद? | Doklam Controversy

  • ये विवाद 16 जून को तब शुरू हुआ था, जब इंडियन ट्रूप्स ने डोकलाम में चीन के सैनिकों को सड़क बनाने से रोक दिया था।
  • चीन का कहना है कि वह अपने इलाके में सड़क बना रहा है।
  • भारत ने 16 जुलाई को सख्त रुख अपनाते हुए कहा था कि वह इस इलाके में पीछे नहीं हट सकता।
  • डोकलाम में चीन को सड़क बनाने नहीं दिया जाएगा।
  • चीन की वॉर्निंग, भारत अपने सैनिक वहां से तुरंत वापस बुला ले, नहीं तो स्थिति और बिगड़ सकती है।
  • इंडियन डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा, जब तक चीन के सैनिक सड़क निर्माण से पीछे नहीं हटते, नॉन काम्बैट मोड में डोकलाम में डटे रहेंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।