शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल के चिकित्सकों को हासिल हुई बड़ी सफलता

Shah-Satnam-Ji

महिला का आॅप्रेशन कर निकाली कैंसर की 5 किलो की गांठ

 चिकित्सकों ने पूज्य गुरु जी को दिया सफलता का श्रेय

गोलूवाला (सुरेन्द्र गुम्बर)। ग्रामीण अंचल श्रीगुरूसरमोडिया की पावन सरजमीं पर (Shah Satnam Ji Hospital ) पिछले लगभग 28 वर्षों से चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी बेहतरीन सेवाएं दे रहे शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एक महिला मरीज के पेट का आॅप्रेशन कर पांच किलो की कैंसर की गांठ निकालने में सफलता हासिल की हैं। गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने महानगरों जैसी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर ग्रामीण आँचल में इस अस्पताल की स्थापना की थी जो आज अपने उद्देश्य में सफल हो रहा है। अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव मोहनपुरा (श्रीगंगानगर) निवासी कुलजीत कौर धर्मपत्नी लखविन्द्र सिंह के शरीर के एक हिस्से में जन्म से ही पोलियो था। वहीं लगभग छह वर्ष पहले इनके पित्त की पथरी का आॅपरेशन भी हुआ था।

आॅपरेशन के लगभग एक वर्ष बाद कुलजीत कौर को (Shah Satnam Ji Hospital ) पेट के अन्दर कुछ भारीपन महसूस होने लगा, जिससे धीरे-धीरे कुलजीत कौर का पेट बढ़ने लगा। इन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई। दिक्कत ना होने की वजह से इन्होंने कभी कोई जाँच भी नहीं करवाई और पेट के भारीपन को अनदेखा करती रही। जिसके चलते 10 दिन पहले कुलजीत कौर को साँस लेने में दिक्कत होने लगी व पेट में हल्का दर्द भी महसूस होने लगा।

इस पर कुलजीत कौर के परिजनों ने उनको डॉक्टरों (Shah Satnam Ji Hospital ) को दिखाया व कुछ जाँच भी करवाई तो पता लगा कि कुलजीत कौर के पेट में 5 किलो कि कैंसर की गाँठ है। जिसे देखते हुए कुलजीत कौर के परिजन मरीज को शाह सतनाम जी जनरल अस्पताल श्रीगुरूसरमोडिया में लेकर आए और जनरल सर्जन डॉ. एमपी सिंह से चेकअप करवाया। जिस पर डॉ. एमपी सिंह ने कुलजीत कौर की सभी जांच करवाई और बुधवार सुबह लगभग 8 बजे कुलजीत कौर का आॅपरेशन शुरू किया।

इस दौरान डॉ. एमपी सिंह, डॉ. कुलभूषण व नर्सिंग (Shah Satnam Ji Hospital ) स्टाफ की टीम ने लगभग 5 से 6 घंटे तक चली सर्जरी में महिला के पेट से लगभग पांच किलो की कैंसर की गांठ निकालने में सफलता हासिल की। अस्पताल के चिकित्सकों ने इस सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा और आशीर्वाद को दिया। इससे पूर्व में भी अस्पताल में कई जटिल आॅप्रेशन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सफलतापूर्वक किये जा चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।