चुकंदर, धन देने में धुरंधर ! अमीर बनना है तो फसल ऐसे उगाएं, मन माफिक मुनाफा पाएं

चुकंदर की खेती

अगर आप किसान हैं तो आपको पता ही होगा कि Harvest Beetroot करने में कितना फायदा होता है और अगर नहीं पता तो हम आपको बताएंगे कि मात्र 4 महीने में चुकंदर की खेती करके 300000 रुपये की कमाई कैसे कर सकते हैं। यह फसल आपके लिए वरदान साबित हो सकती है क्योंकि हम लेकर आए हैं आपके लिए चुकंदर की खेती कैसे करें और आसानी से मात्र 4 महीनों में 300000 रुपये की कमाई कैसे करें। यह एक ऐसी फसल है जिसकी बाजार में कीमत बहुत ज्यादा होती है और लोग इसका बहुत अधिक मात्रा में उपयोग भी करते हैं तो आइये जानते हैं 300000 रुपये की कमाई वाली फसल की खेती कैसे करते हैं।

यह भी पढ़ें:– इन चीजों को दोबारा गर्म करके ना खाना, वर्ना पड़ेगा भुगतना बड़ा हर्जाना, पड़ सकता है डॉ के पास जाना

डॉक्टरों ने भी सुझाया चुकंदर खाना है फायदेमंद | Harvest Beetroot

चुकंदर की खेती ऐसी है जो मात्र 4 महीनों में आपकी कमाई 300000 रुपये कर देगी। बहुत से डॉक्टरों ने भी शारीरिक लाभ के लिए इसके सेवन का सुझाव दिया है। डॉक्टरों के अनुसार जिस इंसान के शरीर में खून की कमी है वो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में चुकंदर का उपयोग करता है। यही कारण है कि बाजार में इसकी मांग पूरे साल बनी रहती है लेकिन बहुत ही कम किसान हैं जो चुकंदर की खेती करते होंगे। यदि वो किसान चुकंदर की खेती करना शुरू कर दें तो वो भी इससे बढ़िया कमाई कर सकते हैं। पर इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि आखिरकार चुकंदर की खेती कैसे की जाती है। तो आइये जानते हैं कैसे की जाती है चुकंदर की खेती…

फसल की तैयारी | Harvest Beetroot

सबसे पहले तो आपको पता होना चाहिए कि चुकंदर की खेती शुरू करने से पहले खेत की तैयारी कैसे की जाती है। तो शुरू करते हैं खेती की तैयारी। सबसे पहले आपको करनी है अपने खेत की अच्छे ढंग से जुताई, आपको रोटावेटर की सहायता से मिट्टी भुरभुरी करनी है और उसके बाद आपको बेड बनाना है, बेड बनाने के बाद में आप लगाएं चुकंदर का बीज। बता दें कि 1 एकड़ जमीन के लिए लगभग 1 किलो बीज लाएं। फिर बीज लगाते समय एक लाइन से दूसरे लाइन की बीच की दूरी लगभग 1 फीट रखें और वहीं 120 से दूसरे बीच की दूरी 7 इंच रखनी है इस हिसाब से यदि आप चुकंदर के बीज लगाओगे तो आपको बहुत अच्छी कमाई देखने को मिलेगी।

क्या है चुकंदर की खेती का सही समय

अगर चुकंदर की खेती के सही समय की बात करें तो सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में आसानी से चुकंदर की खेती की जा सकती है। ऐसे समय में जब भी आप चुकंदर अपने खेत में लगा दोगे तो इसके लगाने के 75 से 80 दिनों के बीच आपको चुकंदर का अच्छा उत्पादन देखने को मिल जाएगा। इस दौरान आप इसे मंडी में ले जाकर बेचना शुरू करें। वहीं 110 दिनों से 120 दिनों के बीच में आपको चुकंदर की बहुत अच्छी पैदावार देखने को मिल जाएगी।
अब आपके मन में सवार उठ रहा होगा कि इसकी फसल के लिए मिट्टी किस प्रकार की उपयोग में लाई जानी चाहिए तो इसके बारे में आपको बता दें कि भारत में किसी भी प्रकार की मिट्टी में चुकंदर की खेती बड़ी ही आसानी से की जा सकती है।

खेती में खर्चा

अब आप सोच रहे होंगे कि चुकंदर की खेती शुरू करने से पहले इसकी फसल में लागत कितनी आएगी। जी हां, आप सही सोच रहे हैं। चुकंदर की खेती करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि इसकी खेती में कितनी लागत आने वाली है ताकि आप उसी हिसाब से अंदाजा लगा सको कि इस खेती में खर्चा कितना आएगा। इसके लिए सबसे पहले आपको बीज खरीदना होगा, फिर खेत की तैयारी, उसके बाद कुछ दवाइयां भी खरीदनी होगी वैसे तो इसमें कम बीमारियां देखी जाती हैं लेकिन अगर आप कंपोष्ट खाद का उपयोग करते हैं तो बीमारियां देखने को ही नहीं मिलेंगी। यदि इन सभी की लागत को मिला दिया जाए तो लगभग 20000 रुपये की लागत चुकंदर की खेती में आ जाती है।

मन माफिक मुनाफा

अगर बात मुनाफे की, की जाए तो चुकंदर की खेती में मुनाफा आपको पहले ही बता दिया है। चुकंदर की खेती से मुनाफा आपकी पैदावार पर निर्भर करेगा। बता दें कि जमीन से लगभग आपको 80 क्विंटल से लेकर 120 क्विंटल चुकंदर तक की पैदावार प्राप्त हो सकती है। यदि आप बड़े शहर में इस पैदावार को ले जाकर बेचते हैं तो वहां पर 30 रुपये से लेकर 50 रुपये तक इसका थोक का रेट रहता है। और यदि हम बात करें, चुकंदर की खेती से होने वाली कमाई के बारे में तो 40 रुपये किलो के हिसाब से बाजार में चुकंदर बेचने पर आपको 320000 रुपये की कमाई हो सकती है। इसमें से 20000 रुपये की लागत हटा दो तो आपको 300000 रुपये का शुद्ध मुनाफा होने वाला है।