‘नरमे में अभी न करें कीटनाशक दवा का छिड़काव’

Spraying, Pesticide Medicine, Punjab

विभाग की टीमों द्वारा सफेद मक्खी संबंधी बरती जा रही चौकसी

श्री मुक्तसर साहब।  जिला श्री मुक्तसर साहब में कृषि विभाग द्वारा लगातार नरमे की फसल व सफेद मक्खी सहित व कीटों के हमले संबंधी चौकसी रखी जा रही है और अभी तक जिले में कहीं भी नरमे की फसल पर किसी कीटनाशक के छिड़काव की कोई जरूरत नहीं है।

उपरोक्त जानकारी जिला कृषि अधिकारी बलजिन्दर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा शुरु किए मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत कृषि विभाग किसानों को जहरों की अनावश्यक प्रयोग न करने के लिए प्रेरित कर रहा है। विभाग की टीमें लगातार खेतों का निरीक्षण कर रही हैं और अभी कहीं भी सफेद मक्खी का हमला देखने को नहीं मिला है।

आत्मा के प्रोजैक्ट डायरैक्टर करनजीत सिंह ने बताया कि किसान नरमे के खेतों में लगीं की बेलों को उखाड़ दें, खेतों के आसपास घासफूस भी नष्ट कर दें क्योंकि इन पर सफेद मक्खी का हमला पहले शुरू होता है। कृषि अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने किसानों को कहा कि यदि सफेद मक्खी का हमला खतरे की हद को पार करने लगे तो पहली स्पे नीम आधारित कीटनाशकों की की जाये जो कि वातावरण पर बुरा प्रभाव नहीं डालते।

कृषि विभाग का नया प्रयास : अब विद्यार्थी देंगे किसानों को कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं संबंधी जानकारी

उधर विभाग ने एक नया प्रयास किया है, जिसके अंतर्गत नरमे के सीजन दौरान बीएससी एग्रीकल्चर करने वाले आखिरी वर्ष के विद्यार्थियों को किसानों को जागरूक करने व विभाग की योजनाओं संबंधी जानकारी देने के लिए भेजा जाएगा।

यह किसानों को कुदरती कीट प्रबंधन संबंधी भी जानकारी देंगे जिससे कम से कम कीटनाशकों का प्रयोग के साथ किसान अच्छी उपज ले सकें और कीटनाशकों, खादों के वातावरण व मानवीय सेहत पर कम से कम प्रभाव हो।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।