परिवारों के DNA टेस्ट में जुटी केंद्र सरकार

DNA Test, Families, Central Govt, Punjab

बटाला: इराक में साढ़े तीन साल से आईएसआईएस के चंगुल में बताए जा रहे 39 भारतीयों के परिवारों के डीएनए टेस्ट की कार्रवाई तो केंद्र सरकार ने शुरू करवा दी है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि ये युवक जिंदा भी हैं कि नहीं।

सवाल इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि इन्हीं युवकों के साथ फंसे गुरदासपुर के युवक हरजीत मसीह ने फिर कहा, सभी युवकों को उसकी आंखों के सामने आतंकियों ने गोली मार दी थी, उसके पांव में गोली लगी थी, किसी तरह बचकर वह भारत लौट आया, इन युवकों का जिंदा होना नामुमकिन है लेकिन उसकी बात पर कोई यकीन नहीं कर रहा।

मसीह ने कहा, केंद्र सरकार कह रही है कि 39 भारतीय जिंदा हैं तो सरकार उन्हें वापस लाए। अगर ऐसा नहीं है तो सरकार युवकों के परिवारों की भावनाओं से न खेले। उधर केंद्र सरकार इन युवकों के जिंदा होने का दावा करती रही लेकिन आज तक एक सबूत भी पेश नहीं कर सकी। ये सवाल जिन परिवारों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं, उनके मन भी उठ रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।