जिला कलक्टर ने घग्घर तटबंधों का दौरा कर अलर्ट मोड पर रहने के दिए निर्देश

Hanumangarh News

राहत केंद्रों का भी किया निरीक्षण | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। जिला कलक्टर रूक्मणि रियार पन्नीवाली, पीरकामड़िया के तटबंधों की मौका स्थिति देखने पहुंची । आरडी 629 पर डायवर्जन चैनल में स्थानांतरित हो रहे पानी की मात्रा को बढ़ाने के प्रयासों को तेज करने के निर्देश दिए। चंदूरवाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में संचालित राहत केंद्र का एसपी सुधीर चौधरी के साथ निरीक्षण किया। बारिश में ही जिला कलक्टर ने टाऊन जंक्शन पुल के नजदीक तटबंधों का निरीक्षण किया और अधिक सैंड बैग के माध्यम से तटबंधों को मजबूत करने के निर्देश दिए। Hanumangarh News

जिला कलक्टर ने निरीक्षण दौरान कहा कि अलग-अलग समाज के संगठन सहयोग के लिए सामने आ रहे हैं। प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं इसके लिए सभी संगठनों का आभार व्यक्त करना चाहूंगी ।ओटू हैड से 40 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है, 1995 के बाद डाटा के अनुसार सर्वाधिक पानी घग्घर सायफन में रिलीज हो चुका है। हरियाणा के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत की है, ओटू हैड पर लगातार पानी बढ़ रहा है । इसलिए हम अलर्ट मोड पर हैं, जिले में अभी 25 हजार क्यूसेक से अधिक प्रवाहित हो रहा है ।

यह भी पढ़ें:– बी.ए. द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित, शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की छात्राएँ रही टॉप