Assembly Election 2023: जिला कलक्टर ने बूथों पर जांची सुविधाएं

Hanumangarh News
Assembly Election 2023: जिला कलक्टर ने बूथों पर जांची सुविधाएं

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) की तारीख का ऐलान होने के बाद से जिला प्रशासन आवश्यक तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) रुक्मणि रियार सिहाग की ओर से शुक्रवार को हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं की जांच की गई। उन्होंने बीएलओ से मुलाकात कर उनके अधीन आने वाले बूथों पर पंजीकृत ऐसे मतदाता जो मतदान स्थल पर नहीं पहुंच सकते, उनके बारे में जानकारी प्राप्त की। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। Hanumangarh News

उस संबंध में उन्होंने शुक्रवार को बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ से मुलाकात की गई। इसके जरिए यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर बूथ पर एएमएफ की सभी सुविधाएं उपलब्ध हों ताकि जब भी मतदान हो तो किसी प्रकार की समस्या मतदाताओं को न हो। जिला कलक्टर ने बताया कि सभी बूथों पर शत प्रतिशत एएमएफ की सुविधा उपलब्ध है। हर बूथ पर रैम्पस, पानी और शौचालय की सुविधा है। जिला प्रशासन की ओर से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– धारदार हथियारों सहित दो युवक गिरफ्तार, एक किशोर भी निरुद्ध