धनखड़ ने राहुल की यात्रा को बताया भाजपा के लिए फायदेबंद

Om Prakash Dhankar

कहा: जहां-जहां पहुंचे राहुल, वहीं पर हुआ भाजपा को फायदा

  • झज्जर में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान कर रहे थे मीडिया से बातचीत

झज्जर (सच कहूँ न्यूज/संजय भाटिया)। कांग्रेस नेताओं द्वारा कोरोना के नाम पर राहुल गांधी की यात्रा रोकने के भाजपा के प्रयास के आरोपों को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बड़ी ही माकूलता के साथ जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि अच्छा है राहुल गांधी को यात्रा के जरिए भारत को घूम-घूमकर देख रहे है,यह अच्छी बात है। लेकिन यह भी सत्य है कि भारत सदियों से जुड़ा हुआ है। धनखड़ ने दावा किया कि राहुल गांधी की यात्रा जहां-जहां पहुंची है वहां-वहां भाजपा को फायदा हुआ है। अच्छा होता जहां राहुल गांधी नहीं गए है वहां भी चले जाते तो भाजपा को ओर ज्यादा फायदा होता। धनखड़ यहां झज्जर जिले के गांव गिरावड़ में नई पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें:– दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 171 लोगो की हुई जांच

यहां उन्होंने पदभार ग्रहण करने वाली नई पंचायत को बंधाई भी दी। कोरोना को लेकर आगाह करने के लिए राहुल गांधी को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लिखी गई चिट्ठी और राहुला गांधी द्वारा यात्रा बीच में बंद न करने बाबत बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि विभाग व सरकार का काम होता है अहतियात बरतने की जानकारी देना और पालना करना व्यक्ति की स्वयं की जिम्मेवारी होती है। कोरोना के नए वेरियन्ट आने के बाद चीन की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। भारत सौभाग्यशाली है कि पूरे देश में न सिर्फ वैक्सिनेशन सफल रहा,बल्कि भारत द्वारा बनाई गई वैक्सीन भी सफल रही। चीन में हालात इसलिए ज्यादा खराब है क्योंकि वहां उन द्वारा बनाई गई वैक्सीन का प्रयोग सफल नहीं रहा। इस दौरान रोहतक संसदीय सीट के भाजपा संयोजक आनन्द सागर, नरेन्द्र जाखड, सुभाष देशवाल, प्रकाश धनखड़ भी मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।