नेपाल: सात लोगों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर लापता

Dhading Nepal

काठमांडू (एजेंसी)। नेपाल में सात यात्रियों को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर प्रांत संख्या-तीन के धाडिंग जिले Dhading Nepal में रूबी घाटी के पास शनिवार सुबह लापता हो गया।

स्थानीय अखबार ‘द हिमालयन टाइम्स’ ने बताया कि एल्टीट्यूड एयर प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलिकॉप्टर सुबह आठ बजे से लापता है। हेलिकॉप्टर एक मरीज को लेकर समागांव से काठमांडू जा रहा था। इसी दौरान धाडिंग जिले में रूबी घाटी के पास वह लापता हो गया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक नीमा नुरु शेरपा ने बताया कि हेलिकॉप्टर एएस350बी3ई को सुबह 08:18 बजे काठमांडू हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन उससे लगभग 18 मिनट पहले वह लापता हो गया।

हेलिकॉप्टर को सीनियर कैप्टन निश्चल केसी उड़ा रहे थे। उन्होंने बताया कि हेलिकॉप्टर में एक जापानी पर्यटक और पांच नेपाली नागरिक सवार थे। एक राहत दल को लापता हेलिकॉप्टर की तलाश में भेज दिया गया है।

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक राजकुमार छेत्री ने बताया कि यात्रियों और चालक दल के सदस्य की सलामती के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।