Development officer arrested: विकास अधिकारी 80 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Jaipur News
विकास अधिकारी 80 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर (सच कहूं/गुरजंट धालीवाल)। Development officer arrested: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की बांसवाड़ा इकाई ने तलवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी को 80 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि ग्राम पंचायत कूपड़ा के विभागीय निरीक्षण के दौरान स्वीकृत कार्यों य ू.सी./सी.सी. में कमियाँ बताकर उक्त कार्यों के बकाया भुगतान राशि लगभग 1 करोड़ 50 लाख की राशि के भुगतान की एवज में स्वयं के दो प्रतिशत कमीशन के हिसाब से पुरणमल मीणा विकास अधिकारी ने 3 लाख रुपए रिश्वत की मांग को लेकर परिवादी को परेशान कर रहा था। Jaipur News

कमीशन नहीं देने पर निरीक्षण में कमियाँ बताकर परिवादी को निलम्बित करने एवं विभागीय कार्यवाही करने की अनुशंसा की धमकी भी विकास अधिकारी दे रहा था। इस शिकायत पर एसीबी की बांसवाड़ा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव जोशी के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर आरोपी को रंगों हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पुरणमल मीणा पुत्र रामखिलाड़ी मीणा निवासी मकान नं. 247, मालवीयानगर, पुलिस थाना कोतवाली, जिला अलवर के घर की तलाशी भी ली जा रही है। एसीबी की शिकायत के सत्यापन के समय ही आरोपी विकास अधिकारी ने परिवादी से 70 हजार रुपये की रिश्वत राशि वसूल कर ली थी। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– Voter list: मतदाता सूचि में नाम जुड़वाने वाले मतदाताओं के लिए अहम जानकारी!