Meerut : डेरा सच्चा सौदा की हेल्पलाइन बनी लाइफ लाइन

कैंसर पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए रक्तदान करता अनुज इन्सां

24वीं बार कमाल, किया कार्य बेमिसाल

मेरठ। (रकम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा के संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की (Welfare Work) पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा अनुयायी नित मानवता भलाई के नए-नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। किसी को खून दान करना हो, जीते जी गुर्दा दान करना हो, किसी भी जरूरतमंद की मदद करनी हो, कोई भी ऐसा कार्य जो मानवता हित में हो, उसके लिए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पलक झपकते ही तैयार हो जाते हैं।

इसी कड़ी के तहत योगेश कुमार शेरावत जोकि प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित था, सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ में भर्ती था। इस दौरान डॉक्टरों ने उसे बी नेगेटिव ब्लड की आवश्यकता जताई। कहीं से भी बी नेगेटिव ब्लड की व्यवस्था न होने पर उन्होंने डेरा सच्चा सौदा आश्रम की हेल्पलाइन पर संपर्क करके मदद की गुहार लगाई।

कैंसर पीड़ित व्यक्ति के इलाज में रक्तदान कर मदद की (Welfare Work)

इस पर हेल्पलाइन के जिम्मेदारों द्वारा फाजलपुर मेरठ कैंट के जिम्मेदारों को इनकी मदद (Welfare Work) करने का निवेदन किया गया, जिस पर अनुज इन्सां निवासी सरस्वती विहार रोहटा रोड ने तुरंत सुभारती मेडिकल में जाकर योगेश कुमार शेरावत के लिए ब्लड डोनेट किया, ब्लड की मांग पूरी होने पर योगेश कुमार शेरावत एवं उनके परिवार ने डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय गुरु जी एवं अनुज इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद प्रकट किया और साथ ही डेरा सच्चा सौदा द्वारा मानवता हित में जारी की गई हेल्पलाइन मुहिम की भी काफी सराहना की।

ब्लड डोनेट करने के बाद अनुज इन्सां (Welfare Work) ने बताया कि वे डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए हर तीसरे महीने ब्लड डोनेट करते हैं यह उनका 24 वीं बार ब्लड डोनेशन है। अनुज ने कहा कि ब्लड डोनेट करने के पश्चात उन्हें बहुत ही हल्का महसूस होता है और बेहद आत्मिक खुशी मिलती है।

यह भी पढ़ें:–World Family Day पर विदेशियों ने दी मानवता हितैषी कार्यों को रफ्तार