आने वाली पीढ़ी के भविष्य को संवारने में जुटे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

पिपली (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए ब्लॉक उमरी के सेवादारों द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए लगातार पौधारोपण किया जाता है व उन पौधों की देखभाल भी बच्चों की तरह की जाती हैं। सेवादारों द्वारा क्षेत्र में अब तक हजारों पौधों लगाए गए है जोकि अब बड़े हो चुके हैं और छाया व फल दे रहे हैं। गत वर्ष 15 अगस्त पर गांव टाटकी में लगाए गए पौधों की सम्भाल भी सेवादारों द्वारा पूरी लग्न से की गई जिसका परिणाम रहा की सभी पौधे सुरक्षित और आज लहला रहे हैं।

यह भी पढ़ें – एक कॉल पर आधी रात को रक्तदान करने पहुंचा डेरा अनुयायी

पर्यावरण को सुरक्षित करने की इस कड़ी में ब्लॉक उमरी के शहरी क्षेत्र की साध संगत सेक्टर-4 स्थित कम्युनिटी सेंटर व पॉली क्लिनिक में लगाए गए पौधों की सम्भाल के लिए पहुंची व पूज्य गुरू जी के अवतार दिवस (15 अगस्त) पर लगाए गए पौधों में पानी दिया। इस मौके पर 15 मेंबर राजपाल इन्सां, भंगीदास सतबीर इन्सां, राजेश इन्सां, केहर सिंह इन्सां, साहिल इन्सां, शिवम इन्सां, रामनाथ इन्सां, ओमप्रकाश, कमल सैनी, बहन बबली व संतोष इन्सां मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।