साध संगत ने जरूरतमंद परिवार को बनाकर दिया आशियाना

Dera Followers, Dera Sacha Sauda, Needly Family, Saint Dr. MSG

बठिंडा/भुच्चो मंडी (सुरेश कुमार)। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए स्थानीय ब्लॉक की साध-संगत द्वारा गांव लहरा धूरकोट के जरूरतमंद परिवार (Needly Family) को मकान बना कर दिया गया। इस संबंधी जानकारी देते बूटा सिंह इन्सां ने बताया कि गांव लहरा धूरकोट के निवासी रामू सिंह अपनी पत्नी व दो बच्चों सहित अति खस्ताहालत घर में जीवन गुजार रहा था, जिसका हर समय पर गिरने का डर बना हुआ था।

बरसातों के मौसम दौरान तो रामू सिंह की चिंता और भी अधिक जाती थी क्योंकि बरसात से मकान पानी के साथ भर जाता था व छतें रिसने लग जाती थीं जिस कारण घर का सारा सामान खराब हो रहा था। गरीबी व महंगाई के कारण रामू सिंह अपना घर बनाने से असमर्थ था। जब संबंधी डेरा सौदा की साध-संगत को जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत डेरा सच्चा सौदा की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए रामू सिंह को दो कमरे बना कर दिए।

पूज्य गुुरु जी का तहदिल से धन्यवाद | Needly Family

रामू सिंह और उसके परिवार ने साध संगत व पूज्य गुुरु जी का तहदिल से धन्यवाद करते हुए कहा धन्य हैं पूजनीय गुरू जी जो इस घोर कलयुग में ऐसी पवित्र शिक्षाएं दे रहे हैं, जिस कारण डेरा सच्चा सौदा की साध संगत 133 मानवता भलाई के कामों अधीन जरूरतमंदों को घर बनाकर दे रही है।

इस मौके ब्लॉक भंगीदास मलकीत सिंह इन्सां, रणजीत सिंह, अमरजीत सिंह इन्सां, महीपाल इन्सां, जसपाल इन्सां, गुरतेज इन्सां, मनजीत इन्सां, राजिन्दर इन्सां, सुरजीत सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार, पक्की समितियों के सेवादार, सुजान बहनें व गांवों-शहरों के भंगीदास उपस्थित थे।

साध संगत ने विधवा महिला को बनाकर दिया आशियाना | Needly Family

बठिंडा/पक्का कलां (पुशपिन्दर सिंह)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा प्रशासन के सहयोग के साथ हलका तलवंडी साबो अधीन आते गांव सेखू में एक गरीब विधवा महिला को मकान बना कर दिया गया। प्राप्त विवरणों अनुसार हरपाल कौर पत्नी स्व. गुरतेज सिंह का पिछले वर्ष बरसात से मकान गिर गया था परंतु घर की आर्थिक तंगी के कारण वह अपना मकान बनाने से असमर्थ थी, जिसकी तीन बेटियां हैं। इस संबंधी ‘सच-कहूँ’ अखबार में खबर प्रकाशित हुई थी इस खबर की कटिंग लेकर गांव की पंचायत ने संकल्प लेकर एसडीएम तलवंडी साबो के पास मकान बनाने के लिए पहुंच की सरकार ने मकान बनाने के लिए 95100 /-रुपये पास कर दिए।

स्थानीय वासियों ने की घर बनाकर देने के
कार्य की प्रशंसा | Needly Family

जिम्मेवार प्रीतम सिंह इन्सां ने बताया कि मकान बनाने के लिए हरपाल कौर ने ब्लॉक रामां नसीबपुरा की समिति के साथ बात की जिस पर साध संगत ने मिल कर हरपाल कौर के मकान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया व एक ही दिन में एक कमरा व रसोई तैयार दी इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार बहन /भाई, जसवीर सिंह, गुरप्रीत सिंह,भोला सिंह, हरजीत इन्सां, पवन कुमार, हरबंस इन्सां, जोगिन्द्र सिंह, राकेश शर्मा व मिस्त्री जगी इन्सां के अलावा साध संगत ने विश्ोष सहयोग दिया।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।