शिक्षा विभाग की आॅनलाइन वेबसाइट लांच

  • पंजाबी राज्य की 50वीं वर्षगांठ को समर्पित है वैबसाईट
  • अब आॅनलाइन परीक्षा शुरू करने पर भी काम करेगा: ढोल

Mohali, SachKahoon News: शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने आज पंजाबी भाषा की आॅन लाईन शिक्षा देने वेबसाइट लांच की है। यह वेबसाइट पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के सहयोग से बनाई है।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. चीमा ने कहा कि यह वैबसाईट पंजाब से बाहर देश-विदेश में रह रहे पंजाबियों को घर बैठे पंजाबी सिखाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाबी सूबे की 50वीं वर्षगांठ के समागमों दौरान शिक्षा विभाग की तरफ से इस वैबसाईट को बनाने का वायदा किया गया था जिसे आज बोर्ड की तरफ से पंजाबी यूनिवर्सिटी के सहयोग से बनाने के बाद लांच किया गया है।

यूनीवर्सिटी का आभार व्यक्त
बोर्ड अधिकारियों से कहा कि इस वैबसाईट को समय समय पर अपडेट किया जाये और आॅनलाइन परिक्षा लेने की व्यवस्था भी शुरू की जाये जिससे आॅनलाइन कोर्स करने वालों को स्वयं मुल्यांकन करने का अवसर मिल सके । उन्होंने पंजाबी यूनिवर्सिटी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिसके एजुकेशन मल्टीमीडिया रिर्सच सैंटर और पंजाबी भाषा प्रौद्यौगिकी शोध केंद्र का विशेष योगदान रहा और यह कार्य डा. गुरप्रीत लहल के नेतृत्व में नीचे हुआ।