मधुबनी-जयनगर तक सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग

Hanumangarh News
राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति हनुमानगढ़ ने केंद्रीय रेल मंत्री को भेजा मांगपत्र

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति हनुमानगढ़ (Purvanchal Youth Committee Hanumangarh) ने श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से होकर मधुबनी-जयनगर तक सीधी ट्रेन चलाए जाने की मांग की है। इस संबंध में समिति सदस्यों ने मंगलवार को केंद्रीय रेल मंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। Hanumangarh News

समिति पदाधिकारियों ने बताया कि हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिले में पूर्वांचल यानी बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के करीब पांच लाख लोग सपरिवार निवास कर रहे हैं। इनमें मिथिलांचल यानी दरभंगा-मधुबनी के करीब पौने दो लाख लोग हैं। हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर क्षेत्र के लोगों का दुर्भाग्य है कि यहां कोई सीधी ट्रेन नहीं है। लालगढ़ से गुवाहाटी जाने वाली एकमात्र अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन है जिसमें मुश्किल से सीट मिलती है। इससे लोग भटिंडा व दिल्ली जाकर अन्य ट्रेनों से यात्रा करने के लिए मजबूर हैं। ऐसे में श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से जयनगर के लिए सीधी ट्रेन की सख्त जरूरत है।

उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तरप्रदेश व बिहार के लोगों की मांग के अनुरूप श्रीगंगानगर से हनुमानगढ़, नोहर, भादरा, सादुलपुर, दिल्ली, कानपुर, पटना, मुज्जफरपुर, दरभंगा, मधुबनी और जयनगर तक ट्रेन चलाने की सख्त जरूरत है। इससे दोनों संसदीय क्षेत्रों के न सिर्फ करीब पांच लाख से अधिक पूर्वांचल मूल बल्कि सिक्ख बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को पटना साहिब के लिए सीधी ट्रेन मिल सकती है। Hanumangarh News

उन्होंने पूर्वांचल मूल के लोगों की भावना को महसूस करते हुए श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ से जयनगर के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा प्रदान करने की मांग की। इस मौके पर मुकेश, विनोद कुमार सहित समिति के कई अन्य सदस्य मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Gogamedi Mela News: इलाज के दौरान अज्ञात व्यक्ति की मौत