लाईटों पर लाखों खर्चे, राहगीर रौशनी को तरसे

Demand, Street Lights, Examined, Government, Punjab

समस्यास्ट्रीट लाईटों की रिपेयर का संकल्प पास हो चुका है जल्दी होंगी चालू

  • राहगीरों को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना
  • सरकार से स्ट्रीट लाईटों की जांच करवाने की मांग

सरदूलगढ़(गुरजीत सिंह)। स्थानीय शहर की सिरसा-मानसा सड़क पर लगाई गई स्ट्रीट लाईटें आधी से ज्यादा बंद हैं। लाईटें बंद होने के कारण जहां राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है वहीं शहर की रतिया रोड, सिरसा रोड, एक्सचैंज रोड, चिलिंग सैंटर रोड पर भी काफी सारी स्ट्रीट लाईटें खराब होने के कारण शहर में घना अंधेरा छाया रहता है।

जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सरदूलगढ़ द्वारा स्ट्रीट लाइटों पर लाखों रुपए खर्च करके शहर की मुख्य सिरसा -मानसा रोड पर एलईडी लाईटें लगाई गई थी। यही नहीं उक्त लाईटें लगाने के बाद लाखों रुपए इन लाईटों की रिपेयर पर भी खर्च किए जा चुके हैं परंतु यह कुछ महीने चलने के बाद फिर बंद हो गई। अब यह लाईटें सिर्फ शो पीस बनकर रह गई हैं।

शहर में अंधेरे कारण हो रही हैं चोरियां

खराब हुई इन एलईडी लाईटों से परेशान शहर निवासी कामरेड लाल चंद, चरनदास, संजीव कुमार, बिक्करजीत सिंह आदि का कहना है कि रात के समय आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि शहर की सड़कों पर दिन रात भारी ट्रैफिक रहता है व सड़क पर अंधेरा होने के कारण सड़क पर बैठे आवारा पशु भी दिखाई नहीं देते,

जिस कारण कई बार हादसे घटित हो चुके हैं। इसके अलावा स्ट्रीट लाईटें न चलने कारण शहर में कई बार चोरियां भी हो चुकी हैं बरसात के मौसम होने के कारण नीचली जगह पर पानी भर जाता है, जिस कारण अंधेरे में लोगों को आने जाने में दिक्कत आम दिनों की अपेक्षा अधिक बढ़ जाती है।

मैन सड़क पर खंभे लाईटों सहित गायब

मैन सड़क पर कई खंभे लायटों सहित गायब हैं। बस स्टैंड के सामने टावर में लगीं लाईटें काफी देर से बंद हैं व बस स्टैंड के अंदर लगी स्ट्रीट लाईटों में काफी सारी ट्यूब लाईटें ंखराब पड़ी हैं। जिक्रयोग्य है कि बस स्टैंड में रात के समय दर्जनों बसें ठहरती हैं। अंधेरा होने के कारण जिनकी सुरक्षा रब्ब आसरे है। लोगों ने पंजाब सरकार से मांग की है कि इन स्ट्रीट लाईटों की जांच करवाकर फिर से चालू करवाई जाएं।

जल्दी चालू होंगी लाईटें: कार्यकारी अधिकारी

जब इस संबंधी कार्यकारी अधिकारी सरदूलगढ़ अशोक कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त लाईटों को रिपेयर करने के लिए भेजा गया हैं, जिन्हें जल्दी ही चालू कर दिया जाएगा।

गायब हुए पोलों के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि सड़क की रिपेयर के समय जो खंबे हटाए गए थे उनको भी जल्दी ही लगवा दिया जाएगा। उधर नगर पंचायत प्रधान जतिन्दर कुमार जैन (बोबी) का कहना है कि इन लाईटों की रिपेयर का संकल्प पास हो चुका है और जल्दी ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।