अंडर ब्रिज में जमा पानी ने बढ़ाई समस्याएं

Demand, Solution, Problem, Traffic, Under Bridge, Punjab

समस्या: वार्ड नंबर 14 के निवासियों को बीमारियां फैलने का बना डर

  • समस्या के जल्द समाधान की मांग
  • ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ाई

मानसा (सुखजीत मान)। स्थानीय शहर के अंडरब्रिज में से पानी की निकासी न होने के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बहुत ही गड़बड़ाई हुई है। इससे पहले अंडर ब्रिज चलता होने के कारण कुछ वाहन उधर की गुजर जाते थे परन्तु अब ऐसा नहीं हो रहा।

बस स्टैंड से मुख्य बाजार व गौशाला रोड को जाती सड़क पर तो वाहन कछुआ की चाल चलते हैं वहीं टूटी सड़क पर वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण कारण सारा दिन जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।

अमर शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाला चौंक के पास नाली की सफाई करने के लिए उस ऊपर से उठाईं गई लोहे की जालियों के कारण भी ट्रैफिक व्यवस्था में गड़बड़ा गई है।

अब हालात यह बने हुए हैं कि आम दिनों में यहां ट्रैफिक पुलिस की अधिक जरूरत नहीं पड़ती परन्तु गतदिवस एक ट्रैफिक कर्मचारी यहीं अपनी ड्यूटी देता रहा।

शहर में रेलवे फाटक वाली सड़क के रास्ते से बड़े वाहन लेजाने पर रोक लगी हुई है परन्तु अंडर ब्रिज में पानी होने के कारण लोग इधर से बड़े वाहनों को ले जाने में प्राथमिकता दे रहे हैं, जिसे संभालना ट्रैफिक कर्मचारियों के लिए चुनौती बना हुआ है।

चौंक के पास के दुकानदारों का कहना था कि जाम अधिक होने के कारण उनकी दुकानदारी भी प्रभावित होने लगी है। दुकानों के सामने वाहनों की लम्बी कतारें लगी होने के कारण ग्राहक दुकानों तक कम पहुंचते हैं। ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने में व्यस्त कर्मचारी का कहना था कि आम तौर पर इतनी समस्या नहीं आती परन्तु बरसात होने से अंडर ब्रिज वाला रास्ता बंद होने के कारण समस्या बढ़ गई है।

प्रबंधों में लगे हुए हैं : अधिकारी

इस संबंधी नगर कौंसिल के अधिकारियों का तर्क है कि बरसात ही इतनी अधिक थी कि प्रबंधों के बावजूद पानी की निकासी नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि कौंसिल द्वारा पूरी तेजी इस्तेमाल की जा रही है और जल्द ही अंडर ब्रिज में से पानी निकाल दिया जाएगा।

शहर का नहीं कोई जिम्मेवार

मानसा नगर कौंसिल की अध्यक्षता के विवाद के चलते होने के कारण शहर का कोई जिम्मेवार नहीं है। प्रधान के अलावा सीनियर उप प्रधान और वाइस प्रधान के पद भी रिक्त पड़े हंै। कौंसिल के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि प्रधान का पद रिक्त पड़ा होने के कारण भी समस्याएं आ रही हैं।

अंडर ब्रिज में भरे पानी को जल्द निकालने की मांग

अंडर ब्रिज के पास के वार्ड नंबर 14 के पूर्व एमसी भगवान सिंह काला ने कहा कि उन के वार्ड के पास तो पहले ही हड्डरोड़ी मुख्य समस्या बनी हुई थी परन्तु अब अंडर ब्रिज में भरा बरसात का पानी भी समस्या बन कर ठहर गया है।

उन्होंने कहा कि उनके वार्ड सहित पूरे शहर की बड़ी समस्या अंडर ब्रिज बना हुआ है क्योंकि अंडर ब्रिज में से बरसात का पानी न निकलने के कारण लोग ट्रैफिक समस्या के साथ जूझ रहे हैं। अंडर ब्रिज में भरा पानी भी बदबूदार हो गया है, जिस कारण ब्रिज के पास के वार्ड निवासियों को बीमारियों का डर सताने लगा है।

उन्होंने मांग की है कि अंडर ब्रिज में भरे गंदे पानी को जल्दी निकाला जाये जिससे ट्रैफिक समस्या से निजात मिलने साथ-साथ बीमारियों से भी लोगों का बचाव हो सके।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।