इंसाफ की मांग, पांच संगठनों ने घेरा थाना

Demand, Arresting, Aaccused, Punjab

एक माह पहले जिम्मीदार के खेत में हुई मजदूर की मौत का मामला

परिजनों ने की आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

भवानीगढ़(विजय सिंगला)। एक माह पहले जिम्मीदार के खेत में एक मजदूर की हुई मौत के मामले में शुक्रवार को मृतक के परिवार को इन्साफ दिलाने के लिए पांच संगठनों द्वारा भवानीगढ़ थाने का घेराव किया गया। इस दौरान जमीन प्राप्ति संघर्ष समिति, क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन, नौजवान भारत सभा, पंजाब प्रदेश पल्लेदार यूनियन पंजाब व एफसीआई और पंजाब फूड एजेंसीज पल्लेदार आजाद यूनियन के नेताओं ने संबोधित करते पुलिस से मृतक मजदूर हरदीप सिंह की मौत के लिए जिम्मेवार आरोपियों को जल्द गिरफ़्तार करने की मांग की।

उक्त संगठनों के नेताओं ने संबोधित करते बताया कि हरदीप सिंह पुत्र प्रगट सिंह निवासी बालद खुर्द अपने गांव के ही जिम्मीदार के साथ नौकरी करता था। 20 जुलाई को उनके खेतों में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते दवा चढ़ने साथ उसकी मौत हो गई थी।

नेताओं ने आरोप लगाते कहा कि हरदीप सिंह की मौत उक्त जिम्मीदारों की लापरवाही से हुई है व बाद में पुलिस के साथ मिलकर कार्यवाही करवाकर मामला को रफा दफा कर दिया। धरने में शामिल मृतक हरदीप सिंह की पत्नी सरबजीत कौर ने बताया कि एसएसपी संगरूर से मुलाकात कर भी उनके परिवार को इन्साफ नहीं मिला, जिस कारण विभिन्न संगठनों व इन्साफ पसंद लोगों को थाने का घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस मौके कर्म दयोल, रामपाल, बलवीर सिंह, सुखविन्दर सिंह लाली, मेजर सिंह बालद, जीवन सिंह, हाकम सिंह, राम सिंह दिड़बा, सुखपाल सिंह, संजीव मिंटू, कुलविन्दर बंटी, जगतार सिंह, नारंग सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट आने पर की जाएगी आगामी कार्यवाही : थाना प्रमुख

थाना प्रमुख ने बताया कि मजदूर की मौत का यह मामला लगभग एक माह पुराना है, पुलिस ने अपनी करवाई की थी, धरनाकारियों को मृतक की रिपोर्ट आने तक इंतजार करने के लिए कहा गया है। अब रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस आगामी कार्यवाही करेगी। बाद में थाना प्रमुख इंस्पेक्टर हरिन्दर सिंह के दिए भरोसे उपरांत धरनाकारियों ने धरना समाप्त किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।