दालों में घटबढ़,चीनी,गेहूं में गिरावट

Decreases, Pulses, Sugar, Wheat

नई दिल्ली (एजेंसी)।

विदेशी बाजारों में रही घटबढ़ के बीच घरेलू स्तर पर ग्राहकी सामान्य रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। सप्ताह के दौरान दालों में घटबढ़ रही जबकि गेहूं ,चीनी और गुड़ में नरमी रही। चना में टिकाव रहा।

तेल-तिलहन : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम आॅयल का जून वायदा 23 रिंगिट लुढ़ककर सप्ताहांत पर 2,418 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। मई का अमेरिकी सोया तेल वायदा हालांकि 0.51 सेंट की तेज में शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर 32.12 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

स्थानीय बाजार में सोया रिफाइंड ,सोया डिगम, मूंगफली तेल,तिल तेल, सरसों तेल ,बिनौला तेल,चावल छिलका तेल और पाम आॅयल के भाव टिके रहे। सप्ताहांत पर बिनौला तेल 7,400, सरसों तेल 7,800, मूँगफली तेल 8,500, चावल छिलका तेल 6,400, तिल तेल 9,000, सोया रिफाइंड 6,950, सोया डिगम 6,750, पाम आॅयल 7,400, वनस्पति 8,352-10,030 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।