कुत्ते ने काटा, तीन इंजेक्शन लगवाए फिर भी मौत

Death, Woman, Rabies, Health Department, Responsible, Haryana

मृतका के पति ने स्वास्थ्य विभाग को ठहराया जिम्मेवार

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। वैदवाला स्थित भट्ठा में रहने वाली एक महिला की रेबिज की वजह से मौत का मामला सामने आया है। इस घटना से टीकाकरण और स्वास्थ्य विभाग की असंवेदनशीलता भी उजागर हुई है। जानकारी के अनुसार वैदवाला स्थित भट्ठा में परिवार सहित काम करने वाले काला सिंह की पत्नी ओमी को लगभग दो माह पूर्व किसी कुत्ते ने काट लिया।

काला सिंह ने बताया कि उसने नागरिक अस्पताल से अपनी पत्नी को तीन बार रेबिज का टीका लगाया और हर बार 100 रुपये की अदायगी की। टीकाकरण के बाद बीमारी से निश्चित हो गए लेकिन कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी की हालत बिगड़ गई और वह पागलों जैसी हरकतें करने लगी। जब उसे अस्पताल लाया गया तो चिकित्सकों ने बताया कि उसे रेबिज है। उसका बचना मुश्किल है और मरीज को घर भेज दिया। घर जाने पर महिला की मौत हो गई। काला सिंह ने टीकाकरण के बाद भी उसकी पत्नी की रेबिज से मौत होने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेवार ठहराया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।