वार्नर इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया सीरीज़ में करेंगे कमेंट्री

david Warner, Channel, Cricket, Commentary, Sports

मेलबोर्न (एजेंसी)।

‘बॉल टेम्परिंग’ प्रकरण में दोषी पाए जाने के बाद एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित किए गए खिलाड़ी डेविड वार्नर 13 जून से शुरु होने वाली इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज़ के दौरान कमेंटेटर की भूमिका निभाएंगे। बॉल टेम्परिंग प्रकरण के बाद टिम पेन और जस्टिन लेंगर के नेतृत्व में यह आस्ट्रेलियाई टीम की पहली क्रिकेट सीरीज़ है। दक्षिण अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज़ के दौरान गेंद के साथ छेड़छाड़ मामले में दोषी पाए जाने के बाद वार्नर और स्टीवन स्मिथ को एक एक वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

फिलहाल राष्ट्रीय टीम से निलंबित चल रहे पूर्व उपकप्तान वार्नर चैनल नाइन की तरफ से इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सीरीज़ के दौरान कमेंट्री करेंगे। वार्नर इसी के साथ कनाडा की ग्लोबल ट््वेंटी-20 लीग के साथ भी करार करने के करीब हैं। वार्नर पांच मैचों की सीरीज़ के दूसरे मैच से कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनेंगे। दूसा मैच 16 जून को कार्डिफ में खेला जाएगा।

चैनल नाइन के निदेशक खेल टॉम मलोने ने कहा कि डेविड वार्नर वनडे और ट््वेंटी-20 के बेहतरीन बल्लेबाज़ रहे हैं और वह ब्रिटेन सीरीज़ में हमारे साथ कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे। लेकिन डेव को लोगों ने नकारात्मक पेश किया जबकि उन्होंने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि हमारे पिछले पांच वर्षों से डेव के साथ पेशेवर रिश्ते रहे हैं।

हमने हमेशा उन्हें एक सामान्य और विनम्र इंसान के रुप में देखा है। वह अपनी गलतियों को सुधार अब आगे बढ़ना चाहते हैं। हमें यकीन है कि आस्ट्रेलिया उन्हें यह मौका देगा। आस्ट्रेलिया ने मिडलसेक्स और ससेक्स के साथ अपने दो अभ्यास मैचों को जीता है और इसके बाद वह पांच मैचों की वनडे सीरीज़ इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा जिसके बाद बर्मिंघम में एकमात्र ट््वेंटी-20 मैच खेला जाएगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।