Cyclone Biparjoy: …तबाही की ओर बढ़ रहा है विपरजॉय चक्रवात

Cyclone Biparjoy
Cyclone Biparjoyचक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर पश्चिम रेलवे का बड़ा फैसला
  • गुजरात की तटीय क्षेत्रों में हो सकता है ज़्यादा नुकशान
  • एसडीआरएफ की 12 व एनडीआरएफ की 13 कंपनियों ने संभाला मोर्चा, स्टैंडबाई पर सेना

संदीप सिंहमार। Cyclone Biparjoy: जलवायु परिवर्तन की वजह से अरब सागर में उठा विपरजॉय चक्रवात अब पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत के तटीय क्षेत्रों से टकरा सकता है। भारत मौसम विभाग ने जारी मौसम बुलेटिन में यह आशंका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार प्राकृतिक आपदा का प्रतीक विपरजॉय चक्रवात गुजरात की ओर बढ़ रहा है।

Cyclone Biparjoy: फिलहाल इस चक्रवात की दूरी 13 जून की रात 2:30 बजे के मौसम बुलेटिन के अनुसार अरब सागर में पोरबंदर से लगभग 290 किलोमीटर और जखाऊ बदरगाह से 360 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था। भारत मौसम विभाग का अनुमान है कि यह चक्रवात 15 जून को गुजरात के तटीय क्षेत्रों से टकराकर तबाही मचा सकता है इस दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलकर भारी बारिश कर सकती हैं लेकिन 16 जून को ही यह चक्रवात धीमा पड़ जाएगा। तब यह बेसर होने की संभावना है। फिलहाल चक्रवात की गति 8 किलोमीटर प्रति घंटे बनी हुई है।

गुजरात के कच्छ व मुम्बई में हाई अलर्ट | Cyclone Biparjoy

आशंका के मद्देनजर गुजरात के कच्छ व महाराष्ट्र के मुंबई में हाई अलर्ट जारी किया गया है। चक्रवाती है तेज हवाओं का असर मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी देखने पर मिला। तेज हवा की वजह से यहाँ कई उड़ाने प्रभावित हुई। वहीं गुजरात में भी प्रभावित इलाकों में 56 ट्रेनें रद्द की गई है वहीं 14 व 15 जून को 95 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस संभावित आपदा को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकालीन बैठक बुलाकर वस्तुस्थिति जानी। गुजरात के तटीय इलाकों व मुंबई में एनडीआरफ व एसडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है।

IMD Alert: आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट

चक्रवात के कारण गुजरात के कच्छ,देवभूमि,द्वारका, पोरबंदर, जामनगर,मोरबी,जूनागढ़ व राजकोट में भारी बारिश हो सकती है। वहीं गुजरात के साथ लगते राजस्थान में भी तेज हवाओं के साथ बारिश की आशंका जाहिर की गई है। इतना ही नहीं राजस्थान के इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसके अलावा गुजरात के तटीय क्षेत्रों में जहाँ चक्रवात के टकराने की आशंका है,वहाँ कभी 3 दिनों तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे इसके अलावा तटीय क्षेत्रों से लोगों को भी सुरक्षित स्थानों की ओर भेजा जा रहा है ताकि संभावित खतरे को कम किया जा सके।

बार-बार रास्ता बदलने से आ रही दिक्कत | Cyclone Biparjoy

मौसम विभाग के अनुसार विपरजॉय चक्रवात 6 जून को मध्य अरब सागर से उठा था। तब से लेकर अब तक यह चक्रवात बार-बार अपना रास्ता बदल रहा है इसीलिए गुजरात के तटीय क्षेत्रों में मुंबई को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। यह एक ऐसा चक्रवात है जो सबसे लंबे समय तक समुद्र में बना हुआ है। जितने समय तक चक्रवात समुंदर में बना रहता है। उतनी ही ज्यादा ऊर्जा व नमी के साथ आगे बढ़ता है। यही सबसे बड़ी वजह है कि तटीय क्षेत्र से टकराने के बाद हवा की गति 150 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, वहीं भारी बारिश भी होगी।

राजस्थान में तूफान के साथ बारिश की आंशका

विपरजॉय चक्रवात का असर दक्षिण पश्चिम मानसून पर भी देखने को मिलेगा। दूसरी तरफ चक्रवात के असर की वजह से ही राजस्थान में तेज तूफान के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी। राजस्थान में 16 जून को भयंकर तूफान में बारिश की आशंका जताई गई है।

हिमाचल में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ

पल पल परिवर्तनशील हो रहे इस मौसम में हिमाचल प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है जिसकी वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

इन क्षेत्रों में होगी भारी बारिश | Cyclone Biparjoy

आगामी 3 दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम व नॉर्थ ईस्ट के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा केरल और कर्नाटक में भी इसी दौरान तेज बारिश जारी रहेगी।

हरियाणा में दिल्ली एनसीआर में बढ़ेगा तापमान | Cyclone Biparjoy

भारत मौसम विभाग में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 दिनों तक हरियाणा में दिल्ली एनसीआर में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा बिहार, झारखंड,आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा व मध्य महाराष्ट्र में भी गर्मी का मौसम बना रहेगा। सभी क्षेत्रों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से पार भी जा सकता है।