राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत में तूफान ने दिखाया विकराल रूप, देखें तबाही का मंजर

Strong Wind
उत्तर भारत में तूफान ने दिखाया विकराल रूप

सरसा (भगत सिंह)। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार बुधवार देर रात पूरे उत्तर भारत में आई तेज आंधी (strong wind) ने जमकर तबाही मचाई, जिससे हरियाणा, राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। इस तूफान ने वन विभाग और बिजली निगम को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है। अनेक स्थानों पर सड़कें टूटे पेड़ों से भर गई हैं, लोगों की आवाजाही बाधित हो गई। लोगों के कच्चे मकान ढह गए। घर पर छतों पर रखा सामान उड़ उड़ कर कहीं-कहीं जा गिरा। शहरी क्षेत्र में जगह-जगह दुकानों के होर्डिंग गिर गए। ट्रांसफार्मर खराब हुए हैं। बिजली घर को आने वाली लाइन पर पेड़ गिरने घंटों शहर की बिजली सप्लाई बाधित रही।

यातायात बुरी तरह से प्रभावित | Heavy Storm

मिली जानकारी के अनुसार नाथूसरी कलां से हंजीरा तक लगभग सड़कों पर 100 से ज्यादा पेड़ टूटकर गिरे हुए हैं जिससे सड़क यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है, सड़क पर आवाजाही बिल्कुल बंद हो गई है, बाइकों के निकलने का रास्ता भी नहीं बचा है। लोगों को परेशानियों उठाकर खेतों से होकर निकलना पड़ रहा है।

लोगों को आने-जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस तबाही से लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में बहुत भारी दिक्कतें उठानी पड़ी हैं। जोड़कियां, रामपुरा ढिल्लों, कागदाना, कुम्हारियां, खेड़ी, गोसाइंवाला, रूपावास, जमाल, बरासरी, लुदेसर, गीगोरानी आदि गांवों में आना-जाना बुरी तरह से प्रभावित हो गया। नहरों में पेड़ गिरने से नहरों का पानी अवरोधित हो गया है जिससे नहरों में ओवरफ्लों होने से नहर टूटने लगी, जिससे नहरों के पानी को रोकना पड़ा है। तूफान की भारी तबाही से लोगों के कच्चे बने मकान ढह गए, मकान के ऊपर रखीं पानी की टंकियां जा उड़ी। कई मकानों के ऊपर रखी लोहे की चद्दरें उड़-उड़ कर दूसरे के घरों में जा गिरी, हालांकि किसी के जानमाल की हानि नहीं हुई है।

राजस्थान से आया था तूफान strong wind

rajasthan
strong wind राजस्थान में तूफान ने मचाई तबाही का दृश्य

जिले के फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, जाखल सहित पूरे जिले में देर रात तूफानी हवाएं चलती रहीं। बादल गरजते रहे, बिजली चमकती रही व हल्की तूफानी बरसात होती रही। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार रात राजस्थान की तरफ से बेहद तेज तूफान आया और तेजी से आगे बढ़ता गया। धूल भरी तेज आंधी के तुरंत बाद बिजली गुल हो गई और रात करीब साढ़े 11:30 बजे के बाद गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। अधिकतर क्षेत्रों में सुबह तक बिजली बाधित रही।

punjab
संगरूर में तबाही का दृश्य