संगरूर में नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली

Cycle Rally, Drug, Deaddiction, Awareness, Punjab

डीसी, कांग्रेस व आप विधायकों सहित शहरवासियों ने लिया भाग

संगरूर (गुरप्रीत सिंह)। लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने व संगरूर को नशामुक्त करने के मकसद से जिला पुलिस व संगरूर साइकिलिंग क्लब की ओर से रविवार को एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू के नेतृत्व पुलिस लाइन से विशाल साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में एसएसपी, डीसी, कांग्रेस व आप विधायकों सहित हजारों की तादाद में शहर निवासियों ने भाग लिया और पुलिस लाइन से आरंभ करके मस्तुआना साहिब, वहां से शहर के मुख्य बाजारों से होती हुई 16.5 किलोमीटर का सफर तय करके गोल्डन वैली पैलेस में पहुंच कर संपन्न हुई।

एसएसपी मनदीप सिंह के नेतृत्व में निकाली रैली

साइकिल रैली में पेंशनर्स व सीनियर सिटीजन की तरफ से स्टेट मिनिस्ट्रीयल एंड अलाइड पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान व सीनियर सीटिजन भलाई एसोसिएशन के महासचिव राज कुमार अरोड़ा ने अपने साथियों समेत रैली में भाग लिया। साइकिल रैली को पुलिस लाइन से संगरूर के हलका विधायक विजय इंद्र सिंगला, आप विधायक अमन अरोड़ा, विधायक हरपाल सिंह चीमा, हलका धूरी के विधायक दलवीर सिंह गोल्डी, आईजी पटियाला रेंज एएस राय, डीआईजी सुखचैन सिंह गिल, एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू, डिप्टी कमिश्नर अमर प्रताप सिंह विर्क ने हरी झंडी देकर रवाना किया।

नशे खिलाफ सबसे बड़ी रैली है: एसएसपी

रैली में भाग लेने वाले लोगों को आइजी पटियाला जोन एएस राय, डीआईजी सुखचैन सिंह गिल ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। साइकिल रैली में भाग लेने वाले साइकलिस्टों को संबोधित करते हुए एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि नशे के खिलाफ पंजाब की यह सबसे बड़ी साइकिल रैली है। बच्चे, महिलाएं, पुरुष, पुलिस मुलाजिमों, उद्योगपति, बार एसोसिएशन के समूह वकीलों, आइएमए की अगुवाई में समूह डाक्टरों सहित समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस मौके पर एसडीएम अविकेश गुप्ता, एसपी हरमीत हुंदल, घनश्याम कांसल, कमल आनंद, गुरविंदर चीमां, गुरतेज ग्रेवाल, रिपुदमन ढिल्लो, विजय गुप्ता, विजय लंकेश, संदीप दानिया, राज कुमार अरोड़ा, डा. किरनजोत कौर बाली आदि उपस्थित थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।