आम जन सहयोग करें तो रुकते हैं अपराध, नशा तस्करी पर लगाएंगे प्रभावी रोक

Sri Ganganagar News
आम जन सहयोग करें तो रुकते हैं अपराध, नशा तस्करी पर लगाएंगे प्रभावी रोक

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया अपना विजन | Sri Ganganagar News

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा का कहना है कि पुलिस का काम कानून व्यवस्था को कायम रखना होता है। आम आदमी सहयोग करें तो अपराध को रोका जा सकता है। जिला में सीमा पार से हो रही तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने की विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है। आम जन से इसी कार्य योजना के तहत सहयोग मांगा जा रहा है कि वे नशा तस्करी में लिप्त लोगों की तत्काल जानकारी पुलिस को दे ताकि पुलिस तुरंत कार्रवाई कर उन्हें काबू कर सके। Sri Ganganagar News

उन्होंने कहा कि पुलिस व बीएसएफ के मध्य नशा तस्करी को रोकने के लिए बेहतर सामंजस्य है कहीं कोई कमी होगी तो उसे भी दूर कर इसे और बेहतर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के बीट कांस्टेबल व पुलिस मित्र आमजन से जुड़ाव रखकर अपराधियों की जानकारी जुटा रहे हैं जिसके चलते पुलिस प्रभावी कारवाइयां भी कर रही है। श्री शर्मा ने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भी कार्य किया जा रहा है। Sri Ganganagar News

सड़क के दोनों और घंटों घंटों खड़ी रहने वाली बसों को हटाने के लिए भी पुलिस कार्रवाई करेगी। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक अभियान के रूप में प्राप्त सूचना के आधार पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। आने वाले दिनों में महिला शक्ति दल के माध्यम से पार्कों व होटल में रुकने वाले छात्र-छात्राओं के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांव में बिना डाक्टर के खुले मेडिकल स्टोरों पर बिक रहे मेडिकेटेड नशे को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर विशेष कार्य योजना बनाई जाएगी। जिला पुलिस का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना है। पुलिस नशे के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए लगातार काम कर रही है।

जिला पुलिस चलाएगी जन जागरण अभियान

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस के महिला शक्ति दल द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा तथा गुड टच बैड टच की जानकारी देने के साथ जिला पुलिस अब महिलाओं व आमजन के लिए जन जागरण अभियान शुरू करने का निर्णय किया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने आज रिजर्व पुलिस लाइन के कॉन्फ्रेंस हॉल में बच्चों और महिलाओं से जुड़े अपराधों की सूचनाओं तत्काल पुलिस को देने संबंधी एक पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने बताया कि यह पोस्टर शहर में रेलवे स्टेशन,बस अड्डों,स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर तथा पार्कों आदि सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे।

पोस्टर पर पुलिस कंट्रोल रूम, महिला गरिमा हेल्पलाइन तथा चाइल्ड हेल्पलाइन के नंबर तथा जिला पुलिस के फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर सोशल मीडिया हैंडल भी अंकित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन पर बच्चों तथा महिलाओं से जुड़े अपराधों की जानकारी दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर डीएसपी (शहर) प्रशांत कौशिक ने बताया कि पिछले दिनों महिला शक्ति दल जब एक स्कूल में छात्राओं को आत्मरक्षा तथा गुड टच बैड टच की जानकारी देने गया तो पता चला कि एक अध्यापक काफी समय से लड़कियों से छेड़खानी कर रहा है।

यह मामला संज्ञान में आने पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना को देखते हुए बच्चों और महिलाओं को जागरूक करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि पीड़ितों को पुलिस तत्काल राहत प्रदान कर सके। आरोपियों को उनके मुकाम तक पहुंचाया जा सके। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनामसिंह मेहंदीरत्ता, डीएसपी (महिला अत्याचार एवं अन्वेषण) प्रतीक मील, महिला थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रजापत, यातायात प्रभारी रमेश सरवटा और सब इंस्पेक्टर मनजीतकोर सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– Himachal Pradesh: हिमाचल में भयंकर तबाही, 227 लोगों की मौत, 280 सड़कें ठप