एडीएम के सरकारी आवास में सांप घुसने से हडक़ंप

Hanumangarh News
एडीएम के सरकारी आवास में घुसा कौड़ी वाला सांप

एक घंटे की मशक्कत के बाद किया काबू | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (Additional District Magistrate) कपिल कुमार यादव के सरकारी आवास में मंगलवार सुबह सांप घुसने से हडक़ंप मच गया। सूचना पर पहुंचे सपेरे ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सुरेशिया निवासी सपेरा वकीलनाथ को सूचना मिली कि अतिरिक्त जिला कलक्टर के जंक्शन स्थित सरकारी निवास में सांप घुस गया है। सूचना मिलने पर वकीलनाथ गांव गाहडू स्थित ईंट भ_े से रवाना होकर मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़ा। Hanumangarh News

सांप को पकडऩे पर सभी ने राहत की सांस ली। वकीलनाथ के अनुसार पकड़े गए सांप को कौड़ी वाला सांप कहा जाता है। यह सांप भी जहरीला होता है। सपेरा वकीलनाथ ने अपनी मांग दोहराते हुए कहा कि वे लम्बे समय से प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उन्हें भी सरकारी नौकरी दी जाए लेकिन उनकी मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि वे सपेरा जाति से हैं और सांप और जहरीले जानवर पकडऩा उनका खानदानी काम है। लेकिन उन्हें प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की जा रही। Hanumangarh News

वे पिछले पांच-छह सालों से प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। एडीएम ने सपेरे वकीलनाथ को आश्वासन देते हुए कहा कि यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाया जाएगा। गौरतलब है कि अधिकारियों के सरकारी आवास में सांप घुसने का यह पहला मामला नहीं। करीब छह माह पहले पुलिस अधीक्षक व उससे पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सरकारी आवास में सांप घुस गया था। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, तीव्रता 6.2