रात के अंधेरे में 40 किलोमीटर तक एक ट्रक का पीछा करते हुए जाखल में गौ रक्षा दल ने क्या किया कारनामा देखिए

Jakhal News
Jakhal News: रात के अंधेरे में 40 किलोमीटर तक एक ट्रक का पीछा करते हुए जाखल में गौ रक्षा दल ने क्या किया कारनामा देखिए

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: देर रात गौरक्षा दल ने जाखल में बैलों से भरे एक ट्रक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। बैलों को ट्रक भरा गया था और जिन्हें पंजाब से लाकर हरियाणा के रास्ते यूपी में ले जाया जा रहा था। दल ने पुलिस के सहयोग से ट्रक चालक को जाखल के पटियाला रोड के पास से काबू कर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि बैलों को लदवाने वाला शख्स पीछे-पीछे बाइक पर आ रहा था, हालांकि उसका अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। Jakhal News

जानकारी देते हुए गौ रक्षा दल के जोन प्रभारी राजेंद्र सिंह काला ने बताया कि उन्हें पिछले दो-तीन दिन से लगातार सूचना मिल रही थी कि पंजाब के मानसा जिले के बुढलाडा क्षेत्र के गांवों से गोवंश को भरकर यूपी ले जाया जाना है और इसके लिए ट्रक आए हुए हैं। जैसे ही शुक्रवार की रात को 9 बजे उन्हें पंजाब की टीम से सूचना मिली कि एक ट्रक में बैलों को भरकर ले जाया जा रहा है और पंजाब की टीम पीछे लगी हुई है। जिस पर उनकी टीम ने जाखल पुलिस को सूचित किया और जाखल में पुलिस के साथ नाकाबंदी कर ट्रक को रुकवाया। ट्रक को तिरपाल से ढका हुआ था जिसके अंदर बेरहमी से बैलों को भरा गया था। जिससे उनकी हालत खराब हो रही थी।

ट्रक चालक की हुई पहचान | Jakhal News

ट्रक चालक की पहचान यूपी के अलीगढ़ निवासी शेर सिंह के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह पहली बार इस काम के लिए आया था और जिसने बैलों को इस गाड़ी में लोड करवाया, वह ट्रक के पीछे बाइक पर आ रहा था और वह भी यूपी के मुरादाबाद क्षेत्र का रहने वाला था। बैलों को यूपी ही ले जाया जाना था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। बैलों को फिल्हाल जाखल गौशाला में मुक्त किया गया है। Jakhal News

क्या कहते है जाखल थाना प्रभारी

जब इस बारे में जाखल थाना प्रभारी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।
                                                                                               कुलदीप सिंह, थाना प्रभारी जाखल

यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन का वार्षिक परीक्षाफल घोषित