Gyanvapi : ज्ञानवापी मामले में कोर्ट का हिंदू पक्ष में आया फैसला, जानें, कोर्ट ने क्या कहा…

gyanvapi news

वाराणसी (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में के जिला न्यायालय ने यहां स्थित ज्ञानवापी (gyanvapi news) मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य धार्मिक स्थलों पर नियमित पूजा अर्चना करने की मांग से जुड़े मुकदमे को अदालत में सुनवाई के योग्य बताते हुए वाद की पोषणीयता से संबंधित मुस्लिम पक्ष की अर्जी को खारिज कर दिया है। जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश ने सोमवार को मुस्लिम पक्ष की अर्जी को खारिज कर अपने फैसले में कहा कि उपासना स्थल कानून 1991 और अन्य कानूनी प्रावधान इस मामले में अदालत (gyanvapi news) को सुनवाई करने से बाधित नहीं करते हैं। मुस्लिम पक्ष ने सिविल प्रक्रिया संहिता के नियम 07 आदेश 11 हवाला का देते हुए इस मुकदमे की पोषणीयता को अदालत में चुनौती दी थी। अदालत ने इस मामले में सुनवाई जारी खने का आदेश देते हुए अगली तारीख 22 सितंबर तय की है।

यह भी पढ़ें – Meghalaya में जेल तोड़ कर भागे चार कैदियों की पीट-पीटकर हत्या

अदालत ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि यह मामला उपासना स्थल कानून 1991 के प्रावधानों से बाधित नहीं है, इसलिये यह वाद सिविल प्रक्रिया संहिता के नियम 07 नियम आदेश 11 के अंतर्गत नहीं आता है। उपासना स्थल कानून 1991 में देश के धार्मिक स्थलों की 15 अगस्त 1947 वाली स्थिति को बरकरार रखने का प्रावधान है। वहीं, सिविल प्रक्रिया संहिता से संबंधित नियम में प्रावधान है कि किसी मौजूदा कानून से प्रतिबंधित होने वाले वाद पर सुनवाई नहीं की जा सकती है।

क्या है मामला | gyanvapi news

गौरतलब है कि जिला न्यायाधीश अजय कृष्ण विश्वेश ने उच्चतम न्यायालय के निदेर्शानुसार इस मुकदमे की पोषणीसता के बारे में सुनवाई की थी। शीर्ष अदालत के आदेश पर वाद की पोषणीयता संबंधी मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर लगभग दो महीने चली सुनवाई 24 अगस्त को पूरी होने पर अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया। अदालत द्वारा फैसला सुनाये जाने के बाद हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने संवाददाताओं से कहा कि अदालत ने अंजुमत इंतेजामिया मसाजिद कमेटी द्वारा पोषणीयता से संबंधित अर्जी को खारिज करते हुए मामले की सुनवाई जारी रखने का फैसला सुनाया। इस बीच मुस्लिम पक्ष के वकील मिराजुद्दीन सिद्दिकी ने कहा कि वह जिला जज के फैसले को उच्च न्यायालय में चुनौती देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।