अमेरिका में कोरोना का कहर, संक्रमितों की संख्या 2.70 करोड़ के पार

Coronavirus

विश्व में 10.63 करोड़ कोरोना संक्रमित

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले घटने के नाम नहीं ले रहे है और देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच कुल संक्रमितों की संख्या 2.70 करोड़ के पार हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 63 लाख 61 हजार 687 हो गई है तथा 23 लाख 17 हजार 211 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.70 करोड़ से अधिक हो गयी है, जबकि करीब 463,470 लाख मरीजों की मौत चुकी है। वही विश्व में इस महामारी के कारण 23.21 लाख से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं एवं 10.63 करोड़ से अधिक लोग इससे प्रभावित हुए है।

नीदरलैंड में कोरोना संबंधी कर्फ्यू तीन मार्च तक बढ़ा

नीदरलैंड की सरकार ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से व्याप्त खतरे के मद्देनजर देश भर में कोरोना संबंधी कर्फ्यू की अवधि तीन मार्च तक बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि वायरस के नये अधिक संक्रामक स्ट्रेन से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण संभावित मामले तेजी से बढ़ने की आशंका है। ऐसे में यदि तुरंत कदम नहीं उठाये गये तो स्थिति गंभीर हो सकती है। इसी वजह से कर्फ्यू की अवधि तीन मार्च तक बढ़ा दी गयी है। मंत्रिमंडल के 23 फरवरी को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए कर्फ्यू और अन्य तरीकों तथा साधनों पर चर्चा करने की भी संभावना है। नीदरलैंड में 23 जनवरी को कोरोना से संबंधित कर्फ्यू लगाया था और इसके उल्लंघन के लिए 95 यूरो (114 डॉलर) का जुमार्ना लगाया।

यह भी पढ़े – एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के आपातकाल उपयोग पर जल्द लेंगे फैसला : टेड्रोस

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।