देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सक्रिय मामले स्वस्थ मामलों से कम

coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश मे कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के उतार-चढ़ाव के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामले 1742 स्वस्थ मामले 7094 से कम आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 213.91 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। इसी अवधि में कोरोना वायरस के 5,379 नए मामले सामने आने संक्रमितों की कुल संख्या 4,44,72,241 हो गयी है और कोरोना सक्रिय मामले 1742 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 50594 रह गयी और इस महामारी से 16 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 528057 तक पहुंच गई है। दैनिक संक्रमण दर 1.20 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस महामारी से 7,094 लोगों के मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,38,93,590 हो गयी हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3,21,917 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.80 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं। देश में स्वस्थ होने की दर 98.7 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.11 प्रतिशत है और मृत्युदर 1.19 फीसदी है।देश में पिछले 24 घंटों में दो राज्यों, तीन केन्द्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ी है और अन्य राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों में इसके मामले घटे हैं।

राजधानी दिल्ली में बढ़े सक्रिय मामले | Coronavirus

केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 65 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 10149 हो गया है इसी अवधि में कोरोना महामारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 6682700 हो गई है और मतृकों की संख्या 70871 तक पहुंच गयी है। राष्ट्रीय राजधानी में एक सक्रिय मामला बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 1021 रह गई है और कोरोना महामारी से अब तक 1973447 लोग मुक्त हो गए हैं। राहत की बात यह है कि इस अवधि में एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26482 तक पहुंच गई है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 461 मामले घटे हैं जिससे अब राज्य में संक्रमण के कुल मामले घटकर 7701 रह गए हैं और इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 7950302 हो गयी है। राज्य में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 148269 हो गयी है।

उत्तर प्रदेश में घटे कोरोना के मामले | Coronavirus

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में 208 सक्रिय मामले घटकर 1424 रह गये हैं। इस दौरान 373 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2099004 तक पहुंच गयी है। राज्य में मृतकों की संख्या 23611 पर स्थिर है। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 37 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 1965 रह गयी है। इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 2084746 तक पहुंच गयी है और राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से दो और मरीज की जान जाने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 21477 हो गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।