कोरोना मामले नयी ऊंचाई पर, एक दिन में 83 हजार से अधिक संक्रमित

Coronavirus, Delta Plus Variant

नयी दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान पहली बार संक्रमण के 83 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 38.53 लाख के पार पहुंच गयी हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान 68 हजार से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 83,883 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 38,53,407 हो गया। कोरोना संक्रमितों की संख्या में हुई यह वृद्धि विश्व के किसी भी देश में एक दिन में दर्ज किया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले भी 78,761 की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि भारत में ही 29 अगस्त को हुई थी।

More than 50% of Corona cases in the world in India, USA and Brazil

पिछले 24 घंटों के दौरान 68,584 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 29,70,493 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 14,256 बढ़कर 8,15,538 हो गये हैं। देश के केवल 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है तथा इस अवधि में 1,043 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 67,376 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 21.16 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.09 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.75 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े – तुर्की कर सकता है रुसी कोरोना वैक्सीन का परीक्षण

कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 3,182 बढ़कर 2,02,048 हो गयी तथा 292 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 25,195 हो गया। इस दौरान 13,959 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,98,496 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,866 बढ़ने से सक्रिय मामले 1,03,076 हो गये।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।