मन्निवाली में दो शिक्षकों के स्थान्तरण के मामले ने पकड़ा तूल

Continuation, Detention, Consecutive Days

लगातार दो दिन से तालाबंदी व धरना प्रदर्शन जारी

सादुलशहर (सेठी, सच कहूँ न्यूज)। राव मनीराम यादव राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय मन्निवाली के दो अध्यापकों का स्थानांतरण कर देने से मामला तूल पकड़ता जा रहा । आज आक्रोशित लोगों ने तबादला निरस्त करवाने की मांग को लेकर को स्कूल के तालाबंदी की। इसके पश्चात वे श्रीगंगानगर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से एडीओ अशोक वधवा धरनार्थियों से रूबरू होने के लिऐ धरनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने एडीओ के सामने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी निजी शिक्षण संस्थाओं का सहयोग कर रहे है। क्योंकि दोनों अध्यापकों की कड़ी मेहनत के बाद शाला मे नामांकन लेने वाली छात्राओं को प्राईवेट स्कूल संचालक टीसी नही दे रहे।

इससे अभिभावक व छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी जानकारी होने के बावजूद भी मूकदर्शक बने हुए है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त विद्यालय के 2 अध्यापकों अमरजीत सिंघल व शिक्षक नेता सहाब राम कटारिया का तबादला कर दिया है दोनों ही अध्यापकों की कड़ी मेहनत की बदौलत शाला में नामांकन भरने एवं विद्यालय में विकास कार्य करवाए जाने के सराहनीय कार्य हुए। सराहनीय सेवा का इनाम तबादले के रूप मे मिलने से ग्रामीणों का आक्रोश फूट गया।

शिक्षा विभाग के अधिकारी का किया घेराव, माकपा ने दिया समर्थन

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दोनों अध्यापकों का 1 वर्ष का कार्यकाल सराहनीय रहा है विद्यालय का शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर नामांकन भी बड़ा है। इसके अलावा विद्यालय में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला है। दोनों अध्यापकों का तबादला निरस्त करवाने की मांग उसी दिन से की जा रही थी। जिसे प्रमुखता से नहीं लिया गया। अब ग्रामीणों ने स्कूल के तालाबंदी कर धरना शुरू कर दिया है। दोनों अध्यापकों ने गांव के घर-घर जाकर नामांकन में बढ़ोतरी कराई। शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों के बढ़ते कदमों की बदौलत निजी शिक्षण मे अध्यनरत छात्राओं ने स्कूल मे प्रवेश लिया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें