हेलीकॉप्टर से पानी के छिड़काव पर विचार

Consider, Perfusion, Water, Helicopter, Weather Department

नई दिल्ली (एजेंसी)। राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में लगातार गिरावट आ रही है और वायु प्रदूषक कणों पीएम 10 और पीएम 2.5 का स्तर क्रमश: 406 और 255 पहुंचने से स्थिति बिगड़ रही है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि राजधानी में प्रदूषण की खतरनाक स्थिति पर पहुंच गई है जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता कंपनी पवन हंस के साथ हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव करने के लिए बातचीत कर रही है ताकि वायु में घुले प्रदूषण के कणों को पानी की मदद से नीचे लाया जा सके ।

हवा में घुले ये सूक्ष्म कण राजधानी की हवा को जहरीला बनाने के लिए जिम्मेदार हैं। श्री हुसैन ने एक टिवट् करते हुए कहा “दिल्ली सरकार शहर में हेलीकाप्टर की मदद से पानी का छिड़काव करने के लिए पवन हंस हेलीकॉप्टर कंपनी से बातचीत कर रही है और इससे वायु में घुले प्रदूषक कणों में कमी आयेगी।

मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार राजधानी में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री नीचे है। जबकि आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया। शक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। रविवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।