फैक्ट्री प्रबंधकों व संघर्ष समिति में बनी सहमति

Consent, Factory Managers, Conflict Committee, Approve, Demand, Punjab

संघर्ष समिति की जीत, सभी मांगे मंजूर

  • 108 दिन से जारी था धरना
  • 19 सूत्रीय मांगों पर प्रबंधकों ने किया हस्ताक्षर

होशियारपुर (राजीव शर्मा)। होशियारपुर गांव दौलोवाल में सेंचुरी प्लाईबोर्ड फैक्ट्री के खिलाफ संघर्ष समिति की ओर से 108 दिनों से जारी धरना फैक्ट्री प्रबंधन व संघर्ष समिति के बीच 19 सूत्रीय मांगों पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद समाप्त हो गया। इसके बाद भी कुछ असंतुष्ट लोगों ने धरने को जारी रखने की कोशिश की जिन्हें प्रशासन की मदद से हटा दिया गया।

नहीं होने देंगे नुक्सान, लगाएें पौधे

रविवार को आयोजित सांझी प्रेस वार्ता में सेंचुरी प्लाईबोर्ड के एमडी प्रेम भजनका और संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि एसडीएम जतिंदर जोरवर की उपस्थिति में संघर्ष समिति के नेता गुरदीप सिंह और फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए। भजनका ने संघर्ष समिति के नेताओं को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा व पर्यावरण को साफ रखने के लिए इलाके में व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।

इन मांगों हुई स्वीकार

  • फैक्ट्री में केमिकल प्लांट कभी भी नहीं लगेगा।
  • समय-समय पर पानी के सैंपल लैबोरटरी से चैक करवाए जाएंगे।
  • 5 किलोमीटर दायरे में भविष्य में यदि फैक्ट्री के कारण कोई बीमारी पैदा होती है तो उसकी पूरी भरपाई व इलाज फैक्ट्री मैनेजमेंट करेगी।
  • फैक्ट्री को आने वाली बिजली सप्लाई के लिए लगाए गए टावरों से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई फैक्ट्री मैनेजमेंट करेगी।
  • दौलोवाल-न्याजियां रोड पर फैक्ट्री मैनेजमेंट द्वारा अपनी जमीन में बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाया जाएगा।
  • बिजली होगी बहाल: इस दौरान गुरदीप सिंह ने बताया कि 19 सूत्रीय फार्मूले पर सहमति के बाद धरना व संघर्ष समाप्त कर दिया गया है। इस बीच पीएसपीसीएल द्वारा फैक्ट्री को बिजली सप्लाई भी बहाल कर दी गई।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।