हर मुठभेड पर सवाल उठाती रही है कांग्रेस :भाजपा

नयी दिल्ली:  भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)ने भोपाल केन्द्रीय जेल से भागने वाले आठ सिमी आतंकवादियों के पुलिस मुठभेड में मारे जाने की घटना पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाये जाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुये आज कहा कि वह आतंकवादियों के साथ होने वाली हर मुठभेड पर सवाल उठाकर वोट बैंक की राजनीति करती रही है ।
भाजपा के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा ‘‘ ‘इटली कांग्रेस’ के कुछ नेता आतंकवादियों के मुठभेड़ में मारे जाने पर मातम मनाते हैं ।” उन्होंने सवाल किया कि सिमी और लश्कर ए तोएबा के प्रति कांग्रेस की हमदर्दी क्यों है और वह आतंकवाद की राजनीति क्यों करती हैं । (वार्ता)