अकालियों के रास्ते चली कांग्रेस: शर्मा

मिड-डे-मील वर्करों की बैठक आयोजित

पटियाला। मिड-डे मिल कर्मचारी और वर्करों की बैठक नेहरू पार्क में हुई। इस संबंधी यूनियन के प्रधान प्रवीन शर्मा जोगीपुर ने कहा कि अकाली-भाजपा का वादा खिलाफी के बाद मौजूदा कांग्रेस सरकार भी उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रही है। सरकार बने इतना समय बीत जाने के बाद भी कच्चे कर्मचारी अभी तक पक्के नहीं किए गए।

वेतन के नाम पर हो रहा शोषण

कुक वर्कर के नेता कुलविंद्र कौर टौहड़ा ने बताया कि कुक वर्कर महज 1200 रुपये देकर किस तरह उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व सरकार द्वारा उनके वेतन में 500 रुपये की वृद्धि की घोषणा भी की थी। यह वृद्धि महज कागजों में उलझ कर रह गई है।

यूनियन की ये मांगें

यूनियन नेताओं ने कांग्रेस सरकार से मांग की है कि वह अपने किए वादों को पूरा करे और मिड डे मिल वर्करों को रैगुलर और कुक वर्करों को अच्छा मेहनताना दें। इस मौके पर डीटीएफ से अतिंद्रपाल सिंह, कुलविंद्र कौर, आशा, प्रवीन कौर, बलजिंद्र कौर, पिंक्की, शबनम, सोनिया, गुरभजन कौर, श्वेता, गुरमीत कौर, जसविंद्र कौर आदि मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।