कांग्रेस के नेता शंकर सिंह बोले: मुझे 24 घंटे पहले ही पार्टी से निकाल दिया

Congress, Leader, Shankar Singh, Party, Rahul Gandhi

गांधीनगर: गुजरात कांग्रेस के नेता शंकर सिंह वाघेला का शुक्रवार को जन्मदिन मनाया जा रहा है। इस मौके पर बुलाए गए सम संवेदना सम्मेलन में उन्होंने कहा आरएसएस के लोगों ने हमें पब्लिक लाइफ सिखाई।

कांग्रेस ने तो मुझे 24 घंटे पहले ही पार्टी से निकाल दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि गुजरात में प्रेसिडेंट इलेक्शन के दौरान वाघेला ने क्रॉस वोटिंग कराई। इससे पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों से कहा कि वे वाघेला के इस सम्मलेन में ना जाएं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- इसमें मैं क्या कहूं? आना है तो आएं, नहीं आना है तो कोई नहीं। पार्टी (कांग्रेस) को अपने वर्कर्स को रोकने का हक है।

 खुलकर सामने आए वाघेला

अपने जन्मदिन कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के आने पर रोक से गुस्साए वाघेला खुलकर सामने आ गए हैं। वाघेला ने कहा- पार्टी को राइट है अपने वर्कर को रोकने का और वर्कर का राइट है आए या ना आए । ये एक्शन बहुत समय पहले लेना चाहिए था। हमने क्रॉस वोटिंग नहीं करवाई है। मैंने दो एनसीपी के विधायकों को लाकर वोट कराया। दो बजे जन्मदिन कार्यक्रम में पहुंचूंगा। वहीं पर सब बातें होंगी। कांग्रेस के 57 एमएलए के वोट मैंने करवाए हैं।

कांग्रेस को भारी नुकसान हो सकता है

वाघेला कांग्रेस छोड़ते हैं तो सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस को होगा। उनके साथ पार्टी के कुछ विधायक भी अलग हो सकते हैं। बता दें कि कांग्रेस के पास 57 विधायक हैं। बता दें गुजरात में 8 कांग्रेस विधायकों ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ गोविंद के फेवर में वोट किया था। इस पर वाघेला ने शुक्रवार को कहा कि मेरा काम कांग्रेस विधायकों को एक साथ लाना था। उन्होंने वोट किसे दिया, इस पर कार्रवाई का फैसला आलाकमान को करना है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।