हिमाचल में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

Congress, Announces, Declaration, Himachal, Election

शिमला: कांग्रेस ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया। पार्टी के सीनियर लीडर सुशील कुमार शिंदे और सीएम कैंडिडेट वीरभद्र सिंह ने इसे जारी किया।

घोषणा पत्र में मनरेगा के तहत मिनिमम मजदूरी 350 रुपए और गरीब परिवार के 50 हजार मेधावी बच्चों को लैपटॉप के साथ 1 GB डाटा फ्री देने का वादा किया गया है। इस मौके पर वीरभद्र सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा।

बीजेपी को हार का अंदाजा हो गया है, इससे बचने के लिए ही उसने धूमल (प्रेम कुमार धूमल) को आगे किया है। कांग्रेस के स्टेट ऑफिस राजीव गांधी भवन में घोषणा पत्र जारी किया गया। इस दौरान घोषणा पत्र कमेटी के अध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर, पार्टी के स्टेट इंचार्ज सुशील कुमार शिंदे, को- इंचार्ज रंजीता रंजन, वीरभद्र सिंह और पार्टी के स्टेट प्रेसिडेंट सुखविंद्र सिंह सुक्खू मौजूद थे।

बता दें कि रविवार को बीजेपी ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था, उसके तीन दिन बाद कांग्रेस का घोषणा पत्र सामने आया है। राज्य में विधानसभा चुनाव के तहत 9 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे 18 दिसंबर को सामने आएंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।