कॉन्सेप्ट साइंस चेम्प स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन

Rajasthan News
स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं 4 दिसंबर से, इस बार 10वीं में तीन नए विषय

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। CONCEPT SCIENCE CHAMP SCHOLARSHIP TEST: जंक्शन के कॉन्सेप्ट क्लासेज की ओर से जंक्शन व टाउन में बनाए गए पांच सेंटरों पर कॉन्सेप्ट साइंस चेम्प स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन करवाया गया। इस स्कॉलरशिप टेस्ट में कक्षा 8 से 12वीं तक के 3128 बच्चों ने हिस्सा लिया। स्कॉलरशिप टेस्ट के जरिए बच्चों को छोटे-छोटे बिन्दुओं के बारे में बताया गया। परीक्षा किस प्रकार दिया जाए, उसकी जानकारी दी गई। इस टेस्ट में अव्वल रहने वाले बच्चों को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने के साथ स्कॉलरशिप दी जाएगी। Hanumangarh News

पांच केन्द्रों पर हुई परीक्षा में कक्षा 8 से 12वीं तक के 3128 बच्चों ने लिया हिस्सा

कॉन्सेप्ट क्लासेज के ललित भटेजा ने बताया कि उनकी संस्था पिछले नौ सालों से हनुमानगढ़ में बच्चों को शिक्षा दे रही है। उनका प्रयास है कि हर बच्चा प्रोत्साहित हो। क्योंकि आजकल के बच्चे नशे की तरफ जा रहे हैं। इनके प्रोत्साहन व शिक्षा देने के लिए संस्था की ओर से यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि कॉन्सेप्ट के चार सेंटर हैं। इनमें हनुमानगढ़ के अलावा सूरतगढ़, नागौर व बीकानेर में हैड ऑफिस है। हर साल स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन करवाया जाता है। अब तक करीब पांच करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप बांटी जा चुकी है।

यह कारवां लगातार चलता रहेगा। इस बार भी 1500 से 1800 बच्चों को करीब 2 से 3 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। भटेजा ने बताया कि कॉन्सेप्ट क्लासेज से शिक्षा हासिल करने वाले सैकड़ों की संख्या में बच्चे सरकारी कॉलेज के अन्दर डॉक्टर बन रहे हैं। एनआईटी, आईआईटी में इंजीनियर बन रहे हैं। कॉन्सेप्ट क्लासेज लगातार समाज की सेवा में अग्रणी है। यह सब बच्चों व उनके अभिभावकों के विश्वास का ही नतीजा है। इस मौके पर कॉन्सेप्ट क्लासेज के विशाल, बजरंग, पूनम, अजीत, जयकिशन, तलविंद्र, सज्जन कौर, जगमीत, पूजा शर्मा, पूजा शेखावत, श्याम सिंह, सुरेंद्र, रोहित, प्रियंका, प्रदीप आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Welfare Works: संगरिया की सड़कों पर भटक रहा था यूपी का मानसिक विक्षिप्त युवक, अब …