जन सहयोग से साकार हुई शहर के विकास की संकल्पना : करुणा

Sri Ganganagar News
जन सहयोग से साकार हुई शहर के विकास की संकल्पना : करुणा

चार साहिबजादे पार्क के विकास कार्यों का लोकार्पण | Sri Ganganagar News

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। शहर में विकास कार्य की चरणबद्ध श्रृंखला के बीच नगर परिषद (Nagar Council) सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक (Karuna Ashok Chandak) ने वार्ड नंबर 9 में स्थित चार साहिबजादे पार्क के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्रीमती चांडक ने कहा कि हमने चरणबद्ध योजना के तहत शहर के विकास का कार्य आरंभ किया था। Sri Ganganagar News

सर्वप्रथम हमने शहर की स्वच्छता पर कार्य आरंभ किया। पहले सभी वार्डों में कचरा पॉइंट निर्धारित थे, जहां कचरा संग्रहित कर शहर से बाहर ले जाया जाता था। इससे गंदगी ज्यादा फैलती थी और वातावरण भी दूषित होता था। हमने घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था आरंभ की तथा प्रत्येक वार्ड में कचरा संग्रहण के लिए अलग से ट्रैक्टर ट्रालियां और हेल्पर लगाऐ। इसमें नागरिकों का भी अपेक्षित सहयोग मिला। पूर्व में जो कचरा सड़कों पर डाला जाता था, वह ट्रालियों में डाला जाने लगा और ट्रालियां कचरे को सीधे शहर से बाहर ले जाने लगी। आप सब के सहयोग का परिणाम है कि आज हमारा शहर और यहां की सड़कें साफ सुथरी नजर आती हैं। इसके लिए आप सब का आभार।

सभापति ने बताया कि सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में नगर परिषद अपना काम बेहतर तरीके से कर रही है। शहर की सड़कों पर बेसहारा भटकने वाले गोवंश को नंदी शाला और गौशालाओं में भिजवा कर हमारे बुजुर्गों और बच्चों का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित किया गया। श्रीमती चांडक ने कहा कि हमने आपके पार्षदों की अनुशंसा पर सभी वार्डों में समान रूप से समान राशि के विकास कार्य करवाते हुए उनकी गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया है। बरसाती पानी की निकासी सुनिश्चित की गई है। इसके बावजूद जहां भी आवश्यकता महसूस होती है, अतिरिक्त राशि खर्च कर कार्य करवाए जा रहे हैं।

आज मुझे काफी हर्ष महसूस हो रहा है कि हमारी आस्था से जुड़े चार साहिबजादे पार्क में मेरे द्वारा विकास कार्यों का लोकार्पण किया जा रहा है। भविष्य में भी वे जन समस्याओं के निराकरण को लेकर सदैव तत्पर रहेगी। उन्होंने कहा कि राजनीति तो एक केवल मात्र माध्यम है, जबकि चांडक परिवार जन सेवा का संकल्प लेकर आपके बीच आया है। आपका सहयोग मिला तो राज्य सरकार में श्रीगंगानगर की पूरी हिस्सेदारी सुनिश्चित कर शहर के विकास को नए आयाम देने और ज्वलंत जन समस्याओं का निराकरण करते हुए बेहतर शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नशे के अवैध काले कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा।

इस अवसर पर युवा समाजसेवी नेता राघव चांडक भी उपस्थित थे। उन्होंने युवा शक्ति से आह्वान किया कि वे आगे आकर शहर के विकास और जन सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। युवा शक्ति में किसी भी परिस्थिति को सकारात्मक दिशा में बदलने की ताकत होती है। उन्होंने युवाओं से खुद को नशे से दूर रखने और स्वस्थ जीवन जीते हुए रचनात्मक कार्यों में डालने का आह्वान किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे। Sri Ganganagar News

यह भी पढ़ें:– अफीम की सप्लाई देने आया बाड़मेर का युवक गिरफ्तार