70 प्रतिशत विकास कार्य पूर्ण: नागवा

  • मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
  • राज्य सरकार सभी के विकास हेतु प्रतिबद्ध
  • सुराज संकल्प यात्रा के वादे किए जाएंगे पूरे
  • राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतार कर जनता को किया लाभान्वित
  • खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हेतु जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से सहयोग की अपील

Sikar, SachKahoon News:  राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को डाक बंगले से मोबाईल वैन को भूदान बोर्ड के अध्यक्ष रामनारायण नागवा, धोद विधायक गोरधन वर्मा, सीकर विधायक रतनलाल जलधारी, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष हरीराम रणवां ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। भूदान बोर्ड के अध्यक्ष रामनारायण नागवा ने कहा कि राज्य सरकार ने सफलता पूर्वक तीन वर्ष पूर्ण कर लिए हंै। राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी में विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेश में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, विद्युत सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों में से 70 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुके हंै। बाकी कार्यों को शीघ्र ही पूर्ण करने के प्रयास किए जाएंगे। राज्य सरकार ने जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास किया है तथा सुराज संकल्प यात्रा में जनता से जो वायदे किए थे, उन्हें पूरा करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) करने के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को सहयोग की अपील की। नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष हरीराम रणवां ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने के लिए मोबाईल वैन को रवाना किया गया है। इन योजनाओं एवं कार्यों को जनता के बीच पहुंचाना है। इन योजनाओं को पढ़कर अनेक योजनाओं से लाभान्वित हो सकते हैं। वहीं सीकर विधायक रतनलाल जलधारी ने कहा कि जन-धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतार कर जनता को लाभान्वित किया गया है। सरकार के विकास कार्यों एवं योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए मोबाईल वैन को रवाना किया गया है।

इस अवसर पर इनकी रही उपस्थिति:
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रकाश चन्द चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी केएल बाडेतिया, उपखण्ड अधिकारी सीकर अनुपम कायल, कोषाधिकारी लीलाधर, संयुक्त निदेश्क पशुपालन डॉ. जीएल लूणियां, उपनिदेशक प्रमोद कुमार, एडीईओ अरूण माथुर, सांख्यिकी सहायक निदेशक अरविन्द सामौर, राजकु मार जोशी, पवन शर्मा, अशोक चौधरी, सीओ स्काऊट बंसत लाटा, नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक गजेन्द्र सिंह शेखावत, पार्षद, जिला स्तरीय अधिकारीगण, मीडियाकर्मी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।