मोदी का असम दौरा आज, पीड़ित परिवारों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान

Compensation, Narendra Modi, Assam Tour, Population

गुवाहाटी: नरेंद्र मोदी मंगलवार को असम दौरे पर रवाना (Compensation) हो गए। यहां वे हर साल आने वाली बाढ़ का स्थायी हल तलाशने पर बातचीत करेंगे। राज्य के सीएम के मुताबिक, पीएम का यह दौरा इलाके में हर साल आने वाली बाढ़ का स्थायी हल तलाशने के लिए है। उन्होंने बताया कि मोदी इस मसले पर दो सेशन में बातचीत करेंगे और शाम तक दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

बता दें कि असम में बाढ़ से इस साल अब तक 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। मोदी सबसे पहले सीएम सर्बानंद सोनोवाल, दूसरे मिनिस्टर्स और अफसरों के साथ स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज कैम्पस में बाढ़ के बाद के हालात का रिव्यू करेंगे। इसमें संबंधित राज्यों के सीएम और अफसरों के मौजूद रहने की उम्मीद है।

2-2 लाख मुआवजे का एलान | Compensation

  • असम दौरे से पहले मोदी ने यहां बाढ़-बारिश की वजह से मारे गए
  • लोगों के परिवार वालों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया।
  • गंभीर रूप से जख्मी लोगों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  • सोमवार को पीएमओ से की गई ट्वीट में यह जानकारी दी गई।
  • आमिर खान ने भी असम के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य के लिए 25 लाख रुपए (Compensation) का दान किया है।
  • सर्बानंद सोनोवाल ने इस पहले के लिए ट्वीट करके आमिर का शुक्रिया अदा किया।

5 लाख आबादी बाढ़ से प्रभावित | Compensation

मिनिस्टर्स और अफसरों से मुलाकात के बाद मोदी बीजेपी और उसके सहयोगी दलों असम गण परिषद और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के विधायकों की बैठक को एड्रेस करेंगे। हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि मोदी के दौरे का फोकस बाढ़ और कटाव की परेशानी का स्थायी हल निकालना है। उन्होंने कहा, परेशानियों के बारे में एक मेमोरेंडम राज्य सरकार की आेर से पीएम को दिया जाएगा। असम में इस साल बाढ़ से 29 जिलों की 25 लाख आबादी प्रभावित हुई है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।