ठंड ने बढ़ाई ऊनी कपड़ा बाजार की गर्मी

Cold, knock, Uttar Pradesh, Woolen, Fabric Market

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में ठंड की दस्तक के बीच गर्म कपड़ों का कारोबार तेजी पकड़ने लगा है। बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, झांसी और लखीमपुर समेत राज्य के कई इलाकों में पिछले कुछ रोज से देर रात से पड़ने वाली धुंध और कोहरे की चादर भोर तक अस्तित्व में रहती है हालांकि सूर्योदय के बाद कोहरे का प्रभाव मद्धिम पड़ जाता है। इस बीच कई इलाकों में रात के तापमान में उल्लेखनीय कमी दर्ज की जा रही है जबकि ठंड का असर अब दिन में भी महसूस होने लगा है।

मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के बीच गर्म कपड़ों का बाजार जोर पकड़ने लगा है। लखनऊ,कानपुर, मेरठ और बरेली समेत अधिसंख्य क्षेत्रों में ग्राहक गर्म कपड़ो की खरीददारी में व्यस्त होने लगे हैं।

मौसम के मिजाज को भांपते हुये दुकानदारों ने सूती और रेशमी रेडीमेड वस्त्रों की बजाय ऊनी लिबासों को अपने प्रतिष्ठान में सजा दिया है। माल और बाजार ऊनी कपड़ों से पटे हुये हैं।

कई प्रतिष्ठान आकर्षक प्रस्तावों के साथ बाजार में डट गये हैं। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट का दौर अगले कुछ दिनो तक जारी रहने के आसार हैं। इस दौरान रात और दिन के तापमान के अंतर में कमी आने की संभावना है। राज्य के पश्चिमी इलाकों में इस अवधि में घना कोहरा गिरने का अनुमान है जबकि पूर्वी क्षेत्रों में कुहासा छाया रह सकता है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।