मुख्यमंत्री ने एक क्लिक से उम्मीदवारों को भेजे जॉब ऑफर

Manohar Lal

एचकेआरएन के तहत 1087 उम्मीदवारों को मिला रोजगार

  • ड्राइवर, आयुष योग सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फायरमैन/फायर ड्राइवर, जुनियर इंजीनियर जैसे मुख्य पदों पर रखे जाएंगे कर्मचारी

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। सरकारी विभागों, बार्डों और निगमों में जरूरत के अनुसार (Manohar Lal) तत्काल मैनपावर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से अनुबंध आधार पर नियमित अंतराल पर नियुक्तियां दी जा रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ने एक क्लिक के माध्यम से विभिन्न विभागों में कार्य पर रखने हेतु लगभग 1087 उम्मीदवारों को जॉब आॅफर भेजे हैं। मुख्यमंत्री ने जॉब आॅफर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पारदर्शी तरीके से सरकारी भर्तियां की जा रही हैं। एचकेआरएन के माध्यम से दी जाने वाली नौकरियों में भी पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है, जिससे नागरिक बेहद प्रसन्न हैं। आज भेजे गए जॉब आॅफर में 382 ड्राइवर, 92 आयुष योग सहायक, 96 डाटा एंट्री आॅपरेटर, 55 फायरमैन/फायर ड्राइवर, 31 जूनियर इंजीनियर इत्यादि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय जरूरतमंद परिवारों अर्थात अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को एचकेआरएन के तहत प्राथमिकता देते हुए उन्हें रोजगार के अवसर मुहैया करवाना है, ताकि ऐसे परिवारों का आर्थिक उत्थान हो सके और वे आगे बढ़ सकें।

अब तक लगभग 5600 से अधिक उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान किया

मनोहर लाल (Manohar Lal) ने कहा कि एचकेआरएन के माध्यम से अब तक लगभग 5600 से अधिक उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान किया जा चुका है। इनमें मुख्य रूप से टीजीटी, पीजीटी, ड्राइवर, आयुष योग सहायक और लाईनमैन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एचकेआरएन के माध्यम से रखे गए कर्मचारियों में एससी, ओबीसी इत्यादि श्रेणी के लिए आरक्षण का भी पूरा अनुपालन किया गया है। इतना ही नहीं, आरक्षण की सीमा से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं। अब तक लगाए गए कर्मचारियों में 30 प्रतिशत से अधिक एससी श्रेणी के हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के उप-प्रधान सचिव व हरियाणा कौशल रोजगार निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री के.एम.पाण्डुरंग व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।