कुर्सियां खाली, 27 कर्मचारी मिले गैर-हाजिर

CM-Flying-Raid sachkahoon
  • लोगों की शिकायत पर नरवाना नगर परिषद् पहुंची सीएम फ्लाइंग टीम

  • हाजिरी तथा मूवमेंट रजिस्टर की प्रतियां उच्च अधिकारियों को भेजी, गिरेगी गाज

नरवाना(सच कहूँ न्यूज)। सीएम फ्लाइंग ने मंगलवार को नगर परिषद् नरवाना में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान नगर परिषद् के कार्यकारी अभियंता, कार्यकारी अधिकारी, अकाउंटेंट, आॅडिटर समेत 27 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। 41 रेगुलर, कांट्रेक्ट बेस और अप्रेंटिस कर्मियों में से महज 14 कर्मचारी ही काम करते मिले। सीएम फ्लाइंग ने अनुपस्थित कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर और मूवमेंट रजिस्टर की प्रतियां लेकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट बना कर भेज दी है। आगामी कार्रवाई शहरी निकाय विभाग द्वारा अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें:– चालू वित्त वर्ष में भारत की विकास दर रहेगी सात प्रतिशत: सीईए

सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी कि नगर परिषद् नरवाना में कर्मचारी तथा अधिकारी ज्यादातर समय गायब रहते हैं। जिसके चलते कामकाज के सिलसिले में आए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के आधार पर सीएम फ्लाइंग के डीएसपी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में अमले ने सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर नगर परिषद् में दस्तक दी और हाजिरी तथा मूवमेंट रजिस्टर को कब्जे में ले लिया।

‘‘अधिकारियों तथा कर्मचारियों के कार्यालय गायब रहने की शिकायत मिली थी। रेगुलर तथा कांट्रेक्ट बेस के 41 कर्मचारियों में से महज 14 कर्मचारी ही काम करते पाए गए। बाकी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। सीएम फ्लाइंग ने हाजिरी तथा मूवमेंट रजिस्टर की प्रतियां लेकर उन्हें उच्च अधिकारियों के पास भेज दिया है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
-रविंद्र कुमार, डीएसपी, सीएम फ्लाइंग।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।