फैक्ट्री में सीएम फ्लाइंग का छापा

CM flying, Raid, Factory, Counterfeit Goods, Haryana

बड़ी मात्रा में पकड़ा नकली सामान

झज्जर (सच कहूँ न्यूज)। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही चाऊमीन व टोमेटो सॉस की दो नकली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ हुआ है। हैरत की बात तो यह है कि यह दोनों ही फैक्ट्रियां पिछले काफी लंबे समय से यहां झज्जर क्षेत्र में अपना नकली कारोबार धड़ल्ले से कर रही थी,

लेकिन वह इस अवैध कारोबार को रोकने में लगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की आंखों से क्यों बचती रही यह भी एक तरह से जांच का विषय है। बादली मार्ग पर श्रीश्याम के नाम से और सांपला मार्ग पर कृष्णा मार्का के नाम से नकली टोमेटो सॉस का काम किया जा रहा था।

यहां नकली चाऊमीन भी तैयार कराई जा रही थी। हैरत की बात तो यह है कि जब इन दोनों ही इकाईयों के संचालकों से उनके लाईसैंस व जरूरी कागजात मांगे गए तो उनके पास कोई भी कागजात नही मिल पाए।

बाद में मौके पर चिकित्सकों को बुलाकर सैंंपल लिए गए और दोनों ही इकाईयों को सील कर दिया गया।

विभागीय टीम ने तेल के भरे सैंपल

राई (सच कहूँ न्यूज)। नकली घी व तेल पर रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बुधवार को राई औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री के एन जी प्लाट न बर 1747 में तिल के तेल व सरसों के तेल के सैंपल लिए। सैंपलों को जांच के लिए लैब मे भेजा जाएगा। बुधवार को उप सिविल सर्जन गीता दहिया के नेतृत्व में हैल्थ इंस्पैक्टर वीरेन्द्र व अमित ने तेल बनाने वाली फैक्ट्री में पहुंचकर सामग्री की जांच की।

टीम ने दर्जन टीन में भरे तेल को निकलाकर उनके सैंपल लिए। डॉ. गीता दहिया ने कहा कि टीम द्वारा लिए गए सैंपलों को लैब में भेजा जाएगा। उपभोक्ताओं को चाहिए कि अगर उन्हें बाजार से खरीदे गए सामान की गुणवत्ता पर शक है तो इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग को करें। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। विभाग द्वारा की जा रही जांच की लोगों ने सराहना की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।