अतिक्रमण हटाने के दौरान उलझे, आधा दर्जन काबू

Clash, Police, People, Encroachment, Arrest, Rajasthan

नगर परिषद ने पहले दिन टाउन में हटाए अस्थाई अतिक्रमण

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हाईकोर्ट के आदेशों की पालना में नगर परिषद को वीरवार को टाउन में भारत माता चौक से राधा-स्वामी डेरे तक दुकानों के आगे किए गए अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान काफी जोर आया। कार्रवाई का दुकानदारों ने कड़ा विरोध किया। इस दौरान कई बार नगर परिषद व पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद की स्थिति पैदा होने पर माहौल तनावपूर्ण हुआ। पुलिस को अतिक्रमण हटाने का विरोध करने पर मौके से करीब आधा दर्जन लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार करना पड़ा। बाद में इन्हें पाबंद कर छोड़ दिया गया।

इससे पहले सुबह करीब नौ बजे नगर परिषद का दस्ता आयुक्त आलोक चौधरी, अधिशासी अभियंता राजेंद्र स्वामी, लेखाधिकारी राकेश मेहन्दीरता, बन्तासिंह, जगदीश सिराव आदि के नेतृत्व में मेगा हाइवे स्थित फतेहगढ़ मोड पहुंचा। इस दौरान टाउन थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर, सहायक उप निरीक्षक जसकरण सिंह व जंक्शन थाने के सहायक उप निरीक्षक शम्भूदयाल स्वामी के नेतृत्व में करीब दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों का जाब्ता मौजूद था। नगर परिषद दस्ते ने यहां वार्ड 23 में करवाए जा रहे नाली निर्माण कार्य में बाधक बन रहे घर के आगे बने थड़े को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की तो अड़ोस-पड़ोस में रहने वाले दो परिवारों ने इसका विरोध किया।

आरोप, स्टे के बावजूद तोड़ा अतिक्रमण

इस दौरान उक्त दोनों परिवारों के सदस्यों ने कार्रवाई का विरोध किया तो पुलिस दो जनों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जीप में डाल थाने ले गई। इस दौरान अतिक्रमणकारियों व पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध करने वाले दोनों परिवारों का कहना था कि उन्होंने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ स्टे लिया हुआ है। बावजूद इसके नगर परिषद ने अतिक्रमण हटा दिया।

हाईकोर्ट में पेश करनी है रिपोर्ट

उधर, परिषद के अधिशासी अभियंता राजेंद्र स्वामी ने बताया कि उक्त अतिक्रमण नाली निर्माण में बाधा था। दो घरों में विवाद के कारण वे इसका विरोध कर रहे थे। इस गली में सड़क व नाली का निर्माण प्रस्तावित है। अतिक्रमण हटा हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करनी है। शुक्रवार को जंक्शन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

पार्षद को सुनाई खरी-खोटी

उधर, जब फतेहगढ़ मोड पर अतिक्रमणकारियों व अतिक्रमण हटाने पहुंचे दस्ते व पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हुआ तो विरोध कर रहे लोगों ने मौके पर वार्ड 23 के पार्षद सेवाराम नागर को बुलाकर जमकर खरी-खोटी सुनाई। लोगों का कहना था कि स्टे के बावजूद नगर परिषद अतिक्रमण हटा रही है जबकि वार्ड पार्षद कुछ नहीं कर रहा। इस दौरान उन्होंने पार्षद नागर को एक दुकान में बैठा लिया तथा वहां से बाहर नहीं जाने दिया।

आज जंक्शन में कार्रवाई

जानकारी के अनुसार नगर परिषद को शहर में हटाए गए अतिक्रमणों की कार्रवाई के संबंध में हाईकोर्ट में पालना रिपोर्ट पेश करनी है। इसको लेकर परिषद ने गत दिवस सार्वजनिक नोटिस देकर जंक्शन व टाउन में लोगों को सार्वजनिक रास्तों पर बाउंड्री वॉल, फुटपाथ, रैंप आदि का निर्माण कर किए गए अतिक्रमण को खुद हटाने के लिए आगाह किया है। परिषद की ओर से शुक्रवार को जंक्शन में अस्थाई अतिक्रमण हटाए जाएंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।